इंसानों को तो छोडि़ए, ऐसा खराब खाना तो जानवरों को भी नहीं दिया जाता...

Leave it to humans, such bad food is not given to animals either…
इंसानों को तो छोडि़ए, ऐसा खराब खाना तो जानवरों को भी नहीं दिया जाता...
इंसानों को तो छोडि़ए, ऐसा खराब खाना तो जानवरों को भी नहीं दिया जाता...

जबलपुर आ रही निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट के यात्री ने नाराज होकर रेलमंत्री को ट्विटर पर शिकायत की
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आ
प इस खाने की क्वालिटी देखिए ... इंसान तो छोडि़ए इतना खराब खाना तो जानवरों को भी नहीं दिया जाता.. रेलवे कैसे इतनी घटिया खाना अपने यात्रियों को परोस रहा है .. यह ट्वीट दिल्ली से जबलपुर आ रही हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट कोविड स्पेशल ट्रेन के यात्री राजीव श्रीवास्तव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्विटर  पर सड़े और बदबू मारते खाने से नाराज होकर किया है। जिसके जवाब में रेलवे ने संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है, जिसकी जानकारी यात्री को रेल एप के जरिए दी गई। 
नियमित चैकिंग होती तो खराब खाना कैसे बिक पाता 
बल्देवबाग निवासी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दिनों वो ट्रेन नं. 02181 से निजामुद्दीन से जबलपुर से एस-9 पर सफर कर रहे थे। आगरा केंट स्टेशन पर रात 8 बजे उन्होंने खाना मँगवाया और जैसे ही खाने का पैकेट खोला, तो उसमें से इतनी बदबू आई कि जी मचलाने लगा। जब तब वो खाना लौटाते तब तक ट्रेन चल पड़ी। रेलवे की खराब व्यवस्थाओं से नाराज होकर उन्होंने रेल मंत्री, रेल सेवा, रेल मदद और रेल कैटरिंग को ट्वीट कर सड़ा हुआ खाना परोसे जाने की शिकायत की। साथ ही यह भी कहा कि यदि स्टेशन और ट्रेनों में बिकने वाली खाद्य सामग्री की नियमित चैकिंग होती तो खराब हो चुकी खाद्य सामग्री नहीं बिक पाती।
 

Created On :   15 Feb 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story