- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना से लडऩे कोई कसर बाकी न रहे...
कोरोना से लडऩे कोई कसर बाकी न रहे -नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीतों का ले रहे सहारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने मातहतों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना की लड़ाई में कोई कसर बाकी न रहने पाए। कोरोना से लडऩे व लोगोंं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति के अलावा कार्टूनों का भी सहारा लिया जा रहा है। कोरोना की जंग जीतने के लिए पुलिस कार्टून के जरिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रही है। ज्ञात हो कि कोरोना का फैलाव रोकने के लिए विगत 21 मार्च से शहर में कफ्र्यू लगा कर दिया गया था। उसके बाद भी सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा होने व ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानें खुलने व फालतू घूमने वाले पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे। पहले उन्हें समझाइश देकर इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इसके बाद पुलिस द्वारा डीजे बजाकर लोगों को समझाइश दी, चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने कार्टून के माध्यम से लोगों को समझाने की पहल की है कि वे अपने घरों में ही सुरक्षित हैं, बाहर निकलने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
Created On :   13 April 2020 6:41 PM IST