विधानसभा प्रश्नोत्तर : आर्म्ड फोर्सेस की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज शुरु करेगी राज्य सरकार 

Legislative Assembly Question: The state government will start a medical college on the lines of Armed Forces
विधानसभा प्रश्नोत्तर : आर्म्ड फोर्सेस की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज शुरु करेगी राज्य सरकार 
विधानसभा प्रश्नोत्तर : आर्म्ड फोर्सेस की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज शुरु करेगी राज्य सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार करेगी। उस अस्पताल से पढ़ाई करने वालों को सरकारी अस्पताल में ही काम करना होगा। प्रश्नकाल के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने यह बात कही। कांग्रेस के विकास ठाकरे, सुभाष धोटे, भाजपा के मोहन मते आदि सदस्यों ने विदर्भ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी से जुड़े सवाल पूछे थे इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों से बांड भराने समेत कई उपाय किए गए, पर डॉक्टर बांड तोड़कर पैसे भर देते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने को तैयार नहीं है। सारे उपाय के बावजूद 30-40 फीसदी जगह रिक्त रहती है। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में डॉ वेद प्रकाश समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह संभव है कि राज्य सरकार आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल का तर्ज पर अपने मेडिकल कालेज शुरु करे। टोपे ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग इस पर विचार करेगा और बांड की रकम भी 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने पर विचार किया जाएगा। टोपे ने बताया कि नागपुर परिमंडल में महाराष्ट्र वैद्यकीय व स्वास्थ्य सेवा के मंजूर 485 पदों में से 221 रिक्त हैं। जिला परिषद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य संस्था और अन्य संस्थाओं में मंजूर 536 में से 442 पर चिकित्सा अधिकारी तैनात है और कामकाज सुचारु रुप से चल रहा है।टोपे ने बताया कि राज्यभर में विशेषज्ञों के 913 पद खाली हैं। तीन महीने के भीतर इनमें से 304 पदों को सामान्य भर्ती के जरिए और 270 पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाएगा। 

धुले में इसी साल से खुलेगा महिला व बाल अस्पताल 

धुले शहर के पुराने जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों वाले महिला एवं बाल अस्पताल के लिए मौजूदा बजट सत्र के दौरान ही निधि उपलब्ध कराने से कार्यवाही कर यह अस्पताल भी इसी साल तैयार कर लिया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के अमीन पटेल, कुणाल पाटील, विकास ठाकरे आदि सदस्यों ने इससे जुड़ा सवाल पूछा था। जवाब में मंत्री टोपे ने बताया कि अस्पताल की मरम्मत के काम के लिए 363.81 लाख रुपए की निधी खर्च करने को प्रशासनिक मान्यता दी गई है।

तीन महिनों में भरे जाएंगे अस्पतालों के रिक्त पद

ग्रामीण अस्पतालों में रिक्त पदों में से 60 से 70 फीसदी पद तीन महीने के अंदर भर दिए जाएंगे। अधूरे अस्पतालों के लिए 13 सौ करोड़ रुपए की जरूरत है। पूरी निधि अभी देना संभव नहीं है लेकिन इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 4 हजार रुपए का कर्ज कम दर पर हासिल करने की कोशिश की जा रही है। सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। कांग्रेस के राणाजगजीत सिंह पाटील ने उस्मानाबाद के शिरढोण समेत राज्यभर के ग्रामीण अस्पतालों में अधूरे निर्माणकार्य और डॉक्टरों की कमी से जुड़ा सवाल पूछा था। जवाब में मंत्री टोपे ने बताया कि शिराढोण अस्पताल के लिए 77 लाख रुपए की निधी उपलब्ध कराई गई है।
 

Created On :   28 Feb 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story