- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद चुनाव : सहयोगी शिवसेना...
विधान परिषद चुनाव : सहयोगी शिवसेना ने कहा - कांग्रेस से सचिन सावंत को मिलनी चाहिए थी उम्मीदवारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नौ सीटों के चुनाव के लिए भाजपा ने टिकट बंटवारे से लोगों को चौंकाया है, अब कांग्रेस भी उसी राह पर दिखाई दी। कांग्रेस के मित्र दल शिवसेना को लगता है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत जैसे आक्रामक नेता को मौका देना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने कम चर्चित चेहरे राजेश राठौर को उम्मीदवारी दे दी।
पार्टी के मुख पत्र ‘सामना’ में छपी संपादकीय में कहा गया है कि विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने खडसे, तावडे व पंकजा मुंडे जैसे पुराने नेताओं को छोड़ कर जनसभा में भाजपा को वोट न देने की अपील करने वाले गोपाचंद पडलकर को उम्मीदवारी दी। संपादकीय में कहा गया है कि ऐसा लग रहा था कांग्रेस से सचिन सावंत जैसे अध्ययनशील व आक्रमक पदाधिकारी को मौका मिलेगा। विदर्भ के अतुल लोढे का नाम भी चर्चा में था, लेकिन कम चर्चित राजेश राठौर को टिकट दे दिया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने पिछले पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस के विपक्ष में रहते सत्तापक्ष के मंत्रियों-नेताओं के खिलाफ कई मामले उजागर किए थे। वे मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े सावंत को विधान परिषद चुनाव में टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने उनको उम्मीदवारी न देकर अनजान चेहरे को उम्मीदवार बना दिया।
Created On :   12 May 2020 5:44 PM IST