- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस ने बंटी पाटील और गौरव वानी...
कांग्रेस ने बंटी पाटील और गौरव वानी को दी उम्मीदवारी, भाजपा उम्मीदवार राजहंस सिंह ने भरा पर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें कोल्हापुर से सतेज उर्फ बंटी पाटील और धुले-नंदुरबार से गौरव वानी को उम्मीदवारी दी है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन दो उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी प्रदान की है।
विधान परिषद की मुंबई सीट से भाजपा उम्मीदवार राजहंस सिंह ने पर्चा भरा
विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की रिक्त होने वाली 6 सीटों के लिए विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। विधान परिषद की 6 सीटों में से मुंबई स्थानीय प्राधिकारी की 2 सीटों पर चुनाव होना है। सोमवार को मुंबई स्थानीय प्राधिकारी की एक सीट से भाजपा उम्मीदवार राजहंस सिंह ने नामांक दाखिल किया। इस मौके पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा मौजूद थे। जबकि मुंबई स्थानीय प्राधिकारी की दूसरी सीट के लिए शिवसेना उम्मीदवार सुनील शिंदे मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं कोल्हापुर स्थानीय प्राधिकारी सीट से भाजपा उम्मीदवार अमल महाडिक ने पर्चा भरा है। भाजपा प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक महाडिक का कांग्रेस के उम्मीदवार तथा प्रदेश के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील से मुकाबला होगा। पाटील 16 नवंबर को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हालांकि सोमवार को कांग्रेस ने कोल्हापुर सीट से पाटील की औपचारिक उम्मीदवारी की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने धुलिया-नंदूरबार स्थानीय प्राधिकारी सीट से गौरव वानी को उम्मीदवारी दी है। इस सीट पर वानी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी अमरिश पटेल से होगा। विधान परिषद की 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 23 नवंबर है। जबकि उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन 24 नवंबर को होगी। उम्मीदवार पर्चा वापस 26 नवंबर तक ले सकेंगे। सभी 6 सीटों पर 10 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि चुनाव परिणाम 14 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   22 Nov 2021 8:22 PM IST