विधान परिषद : प्लास्टिक पानी बोतल पर नहीं लगी है रोक

Legislative Council: Plastic water bottle is not banned
विधान परिषद : प्लास्टिक पानी बोतल पर नहीं लगी है रोक
विधान परिषद : प्लास्टिक पानी बोतल पर नहीं लगी है रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में प्लॉस्टिक पानी बोतल पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। विधान परिषद में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह बात स्पष्ट की है। आदित्य ने कहा कि पीने के पानी की बोतलों पर अभी इस लिए रोक नहीं लगाई जा सकी है क्योंकि अभी तक इसका कोई विकल्प नहीं है। 
प्रश्नकाल में कांग्रेस के सदस्य रामहरी रुपनवर ने प्लॉस्टिक पाबंदी को लेकर सवाल पूछा था। इस पर आदित्य ने कहा कि पीने के पानी के लिए कांच की बोतल का इस्तेमाल मंत्रालय, विधानभवन समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में हो रहा है। लेकिन कांच की बोतल के टूटने का डर रहता है। साथ ही इसको धोने के लिए तीन से चार लीटर पानी लगता है। इसके बावजूद जहां शुद्ध पानी मिलने की व्यवस्था है, वहां कांच की बोतल का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो रहा है तो यह अच्छी बात है। आदित्य ने कहा कि राज्य में एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाली प्लॉस्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।

 प्लास्टिक पानी बोतल पर नहीं लगी है रोक

एक सवाल के जवाब में आदित्य ने कहा कि सजावट के काम के लिए थर्माकोल के उपयोग पर रोक लगाई गई है। इसलिए गणेश उत्सव में सजावट के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन गणेश उत्सव में बनाई जाने वाली मूर्तियां में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) के इस्तेमाल पर रोक लगाने के बारे में विचार पूर्वक फैसला किया जाएगा। आदित्य ने कहा कि ई-कचरा के लिए मुंबई और पुणे मनपा के पास नीति है। राज्य भर में ई-कचरा के लिए नीति लागू करने के बारे में सरकार जल्द ही भूमिका स्पष्ट करेगी। एक सवाल के जवाब में आदित्य ने कहा कि सड़क बनाने के लिए 7 प्रतिशत प्लॉस्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य में एक बार उपयोग में लाई जा सकने वाली प्लॉस्टिक पर 1 मई से पहले पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। अभी तक राज्य में 53 प्लॉस्टिक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। राज्य में 23 जून 2018 से 1 फरवरी 2020 के बीच 84210 किलो प्लॉस्टिक जब्त की गई है और 4 करोड़ 54 लाख रुपए का दंड वसूला गया है। 

Created On :   28 Feb 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story