शिवसेना विधायक दल नेता पद पर चौधरी की नियुक्ति को विधानमंडल की मंजूरी

Legislatures approval for the appointment of Chaudhary as Shiv Sena Legislature Party leader
शिवसेना विधायक दल नेता पद पर चौधरी की नियुक्ति को विधानमंडल की मंजूरी
शिंदे का दावे नकारा  शिवसेना विधायक दल नेता पद पर चौधरी की नियुक्ति को विधानमंडल की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधानमंडल दल पर कब्जा करने को लेकर जारी लड़ाई के बीच फिलहाल शिवसेना के बागी नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को झटका लगता नजर आ रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल ने शिवसेना विधानमंडल दल के रूप में अजय चौधरी को नियुक्त को मंजूरी दी है। जबकि शिवसेना के मुख्य सचेतक पद पर शिवसेना विधायक सुनील प्रभु की नियुक्ति कामय है। गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के चौधरी की नियुक्ति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। मुझे शिंदे गुट की ओर से शिवसेना विधानमंडल दल के नेता के रूप में एकनाथ शिंदे और पार्टी के मुख्य सचेतक पद पर भरत गोगावले की नियुक्ति को लेकर पत्र मिला है। लेकिन मैं शिंदे गुट के 34 विधायकों के समर्थन वाले पत्र की जांच करूंगा। क्योंकि अकोला के विधायक नितीन देशमुख ने मीडिया में दावा किया है कि पत्र पर उनका हस्ताक्षर नहीं है। देशमुख ने कहा है कि पत्र में मराठी भाषा में हस्ताक्षर किया गया है। जबकि वे अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं। इसलिए पत्र में सभी विधायकों के हस्ताक्षर की जांच की जाएगी। इसके बाद ही पत्र के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके पहले एकनाथ शिंदे ने विस उपाध्यक्ष को पत्र भेज कर चौधरी की नियुक्ति को अवैध बताया था। 

पार्टी अध्यक्ष ही नियुक्त कर सकता है विधायक दल नेता

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कानून के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष विधानमंडल दल का नेता नियुक्त करते हैं। इसके बाद विधानमंडल दल के नेता पार्टी के मुख्य सचेतक की नियुक्ति करने की सिफारिश करते हैं। एक सवाल के जवाब में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे अभी बागी विधायकों को अलग गुट के रूप में मंजूरी देने के लिए शिंदे गुट की ओर से फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। 

 

Created On :   23 Jun 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story