- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर दिखा तेंदुआ, दो माह से नहीं खोज...
फिर दिखा तेंदुआ, दो माह से नहीं खोज पा रहा वन विभाग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले करीब 2 माह से नयागाँव और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच दहशत की वजह बना तेंदुआ बुधवार की सुबह फिर से दिखाई दिया। बरगी हिल्स की एक चट्टान पर तेंदुए को बैठा देख लोगों ने उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जब तक रेस्क्यू टीम वहाँ पर पहुँची, तब तक तेंदुआ वहाँ से गायब हो गया। 22 अक्टूबर के बाद से अब तक वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी आतंक का पर्याय बना तेंदुआ अभी भी पकड़ से बाहर है।
पता चला है कि साईं नगर के पास स्थित नाले के पास से ही बरगी हिल्स की चट्टानें शुरू हो जाती हैं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे फिर तेंदुए को एक चट्टान पर बैठे देखा गया था। रेस्क्यू टीम के प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि शहर में तेंदुए के दिखने की सबसे पहली सूचना 4 अक्टूबर को आई थी। उसके बाद 22 अक्टूबर से लगातार नयागाँव और उसके आसपास के इलाकों में तेंदुए को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्च टीम तेंदुए की पतासाजी करने लगातार गश्त कर रही, कई स्थानों पर कैमरे लगाए गए और पिंजड़ा भी लगाया गया, इसके बाद भी वह पकड़ से बाहर है।
8 फीट का साँप देख पुलिस वालों में मची भगदड़
बुधवार की सुबह छठवीं बटालियन रांझी के क्वार्टरों में 8 फीट लंबे साँप को देखकर पुलिस वालों में भगदड़ मच गई। टीआई एमपी सिंह ने साँप की सूचना सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को दी। मौके पर पहुँचकर श्री शर्मा ने 8 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ साँप को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया और फिर पाट बाबा के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इसी तरह जीसीएफ अस्पताल के टीवी वार्ड के पास नाले से निकलकर एक अजगर सड़क किनारे बैठा था, जिसे कुछ शरारती तत्व पत्थर मारकर घायल कर रहे थे। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी। मौके पर पहुँचकर श्री शर्मा ने उन शरारती तत्वों को फटकार लगाई, जो अजगर को पत्थर मार रहे थे। इसके बाद उन्होंने अजगर को पकड़कर पाट बाबा के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।
Created On :   2 Jan 2020 2:13 PM IST