तेंदुए ने खेत में काम कर रहे वृद्ध व महिला पर किया हमला

पाटन के मेंढीझामर गाँव की घटना, क्षेत्र में दहशत, वन अमला तैनात तेंदुए ने खेत में काम कर रहे वृद्ध व महिला पर किया हमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन के समीपी ग्राम उडऩा के मेंढीझामर में सुबह साढ़े 11 बजे के करीब तेंदुए ने खेत में काम कर रहे 70 वर्षीय वृद्ध, 35 वर्षीय महिला व एक अन्य युवक पर हमला कर घायल कर दिया। इससे गाँव में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुँचे और तेंदुए को पकडऩे रेस्क्यू शुरू किया गया जो देर रात तक चला लेकिन तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका।
सूत्रों के अनुसार ग्राम मेंढीझामर निवासी 70 वर्षीय बेनी प्रसाद अहिरवार गाँव की महिला 35 वर्षीय लक्ष्मी बाई कुशवाहा के साथ खेत में भिंडी तोडऩे गये थे। उसी दौरान अचानक पीछे से तेंदुआ आया और लक्ष्मी बाई पर हमला कर दिया। चीख सुनकर बेनी प्रसाद उसे बचाने दौड़े तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। बेनी प्रसाद की पीठ व हाथ के पंजे में खरोंच आई है। दोनों घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से मेडिकल पहुँचाया गया, वहीं रेस्क्यू दस्ता में डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह राजपूत, बेड़ीलाल श्रीपाल, राम विनोद मांझी आदि की टीम क्षेत्र की निगरानी में तैनात है।
तलाशी के दौरान किया हमला
ग्राम के संदेश जैन, सौरभ जैन, विपिन कुशवाहा, अजय पटैल आदि ने बताया कि सूचना पाकर पाटन रेंज का अमला मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों के साथ घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों का मुआयना शुरू किया तभी अचानक तेंदुआ फिर झाडिय़ों के पास से निकला और वन अमले के साथ मौजूद ग्रामीण डब्बल गोंड पर झपट्टा मारता हुआ भाग गया। घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
गाँव के रास्ते को बंद किया
घटना के बाद वनमंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुँच गये। अधिकारियोंं के निर्देश पर रेस्क्यू वाहन से खेत के आसपास करीब 10 मीटर के दायरे में सर्चिंग की गई लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। उसके बाद खेत से गाँव आने के रास्ते में करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में बल्लियों के सहारे जाल की दीवार बनाई गई है। तेंदुए का मूवमेंट देखते हुए क्षेत्र में मुनादी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पी-4
आसपास के गाँवों में सर्चिंग
मेंढीझामर गाँव में तेंदुए के हमले में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए आसपास के कई गाँवों में सर्चिंग कराई गई लेकिन तेंदुआ नहीं मिला है। तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए आसपास के गाँवों में मुनादी कराई गई है।
-विशाखा तिनखड़े, रेंजर पाटन

 

Created On :   3 May 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story