अंधुआ नहर किनारे उछल-कूद कर रहे थे तेंदुआ शावक

Leopard cubs were jumping on the banks of the Andhua canal
अंधुआ नहर किनारे उछल-कूद कर रहे थे तेंदुआ शावक
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी सूचना अंधुआ नहर किनारे उछल-कूद कर रहे थे तेंदुआ शावक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट क्षेत्र में ग्राम बहदन के पास एक पखवाड़ा पूर्व तेंदुओं का जोड़ा नजर आया था। उसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने अंधुआ के पास नहर किनारे उछल-कूद करते हुए तेंदुओं के शावकों को देखा। क्षेत्र में तेंदुए के शावक देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और उनका कहना है कि तेंदुए की पूरी फैमिली वहाँ पर डेरा जमाए हुए है।
क्षेत्रीय किसान विजय पटैल ने बताया कि दोपहर 1 बजे के करीब उनका कर्मचारी बहदन निवासी भूपेंद्र अपने भाई हरी के साथ साइकिल से धनवंतरी नगर की ओर आ रहा था। रास्ते पर ग्राम अंधुआ के पास निकली नहर की दूसरे नंबर की पुलिया के पास उन्होंने तेंदुओं के शावकों को देखा। जो कि उछल कूद करते हुए झाडिय़ों में छिप गए। वहीं अन्य लोगों ने भी तेंदुए के शावक होने की पुष्टि की है और इसकी सूचना वन विभाग को दी है।
नहर किनारे झाडिय़ों में डेरा
ग्रामीणोंं का कहना था कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व भी ग्राम बहदन के पास नहर किनारे दो तेंदुए देखे गए थे जो कि उसके बाद से नजर नहीं आए लेकिन रविवार को शावक नजर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। उधर वन विभाग द्वारा सूचना की तस्दीक की जा रही है।
वन्य प्राणियों का पुराना कॉरिडोर
जानकारों के अनुसार भेड़ाघाट से होते हुए नहर किनारे से पाटन की ओर वन्य प्राणियों का पुराना कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर में ग्राम चरगवाँ से भेड़ाघाट होते हुए वन्य प्राणी नहर किनारे से पाटन व दमोह के जंगल तक निकल जाते हैं।

 

Created On :   9 Jan 2022 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story