करंट लगाकर किया तेंदुआ का शिकार, हिरासत में पांच आरोपी

Leopard Death Due To Electrocuted Fence In Field in seoni
करंट लगाकर किया तेंदुआ का शिकार, हिरासत में पांच आरोपी
करंट लगाकर किया तेंदुआ का शिकार, हिरासत में पांच आरोपी

डिजिटल डेस्क कुरई/सिवनी । कुरई के जीरापुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की रात खेत में बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक युवा तेदुऐं की मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक रूप से करंट से ही मौत होना पाया गया है। फिलहाल वन विभाग ने शिकार आशंका को देखते हुए मुख्य आरोपी सहित अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया है। विभाग को शंक है कि तेंदुआ शिकार किया गया है। तेदुऐ के शव का पीएम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिसरा जांच के लिए फारेसिंक लैब भेजा जा रहा है।
ये है घटना
जीरापुर निवासी राजकुमार पिता रामसिंह भलावी ने अपने खेत में फसल की सुरक्षा के लिए चारों और तार लगाकर फेसिंग की थी। जंगली जानवर से बचाव के लिए करंट फैलाया था देर रात में तारों चपेट में आकर करंट से 7 साल के युवा तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब वन अमला गश्त कर रहा था तभी तेंदुए पर नजर पड़ी। इसकी जानकारी तत्काल वरिष्ठ अफसरों को दी गई। तेंदुए का शव खेत के पास ही पड़ा रहा था। डॉग स्कॉट की भी मदद ली गई। लेकिन अन्य कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
आरोपियों से पूछताछ जारी
वन विभाग ने तेंदुए के शिकार की आशंका को लेकर राजकुमार समेत गांव के अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है पूरी जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। ज्ञात हो कि आसपास के किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए बिजली के करंट की फेसिंग कर रखी है। इसी वजह से कई वन्य प्राणियों के अलावा आमजनों की भी मौत हो चुकी है। किसानों का कहना है कि फैसिंग के लिए सब्सिडी का लाभ मिल जाये तो ऐसी घटनाऐं भी नहीं होगी और उनकी फसल भी सुरक्षित रहेगी।

 

Created On :   20 Jan 2018 6:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story