- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करंट फैले तारों में उलझकर हुई थी...
करंट फैले तारों में उलझकर हुई थी तेंदुए की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत इंद्राना बीट में करीब एक पखवाड़े पूर्व एक तेंदुआ जंगल में मृत मिला था। तेंदुए का शव दो दिन पुराना होने से उसकी मौत की सही वजह सामने नहीं आ सकी थी। उक्त मामले में वन विभाग को तेंदुए की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मौत का कारण करंट लगना बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में सिहोरा रेंजर जेडी पटेल ने बताया कि इंद्राना बीट में जंगल में तेंदुए का शव बरामद होने के बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा था, जिसके बाद डाग स्क्वाड की मदद से जंगल में जाँच कराई गई थी। जाँच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत के पास से जीआई तार के लकड़ी के खूंट व रस्सी आदि बरामद की गई थी। जाँच के दौरान खेत मालिक मझौली के ग्राम पड़रिया निवासी राजेश नामदेव को पकड़कर पूछताछ की गई जिसने फसल की सुरक्षा के लिए करंट वाले तार बिछाना कबूल किया, जिसके बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब पीएम रिपोर्ट को केस डायरी में संलग्न किया जाएगा।
Created On :   27 Feb 2022 10:40 PM IST