- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेंदुओं का मूवमेंट फिर तेज, डुमना...
तेंदुओं का मूवमेंट फिर तेज, डुमना और बरगी हिल्स में किया शिकार
शनिवार की देर रात और रविवार को तड़के चीतल और डॉगी को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गर्मी की शुरूआत के साथ शहर से लगे जंगली एरियों में तेंदुओं का मूवमेंट तेज हो गया है। शनिवार की देर रात डुमना स्थित बंजारी माता मोड़ पर एक तेंदुए ने डुमना नेचर पार्क से भटककर बाहर िनकले चीतल का शिकार किया, तो वहीं रविवार को तड़के 5 बजे बरगी हिल्स के पास एक कुत्ते को जवान तेंदुआ जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गया। डुमना तो पुराना जंगली एरिया है, यहाँ सालों से तेंदुओं का मूवमेंट रहा है, लेकिन बरगी हिल्स की घटना के बाद नयागाँव और आसपास के रहवासियों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है।
डुमना की घटना के संबंध में सिविल लाइन्स निवासी रोहित यादव ने बताया कि शनिवार की रात वह उमरिया में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। बंजारी माता मंदिर के मोड़ पर उसकी बाइक की लाइट ढलान की तरफ पड़ी, जहाँ उसने देखा कि एक तेंदुआ चीतल को मुँह से दबाया हुआ है और चीतल बचने के लिए हाथ-पैर चला रहा है। रोहित के अनुसार बाइक की लाइट पडऩे पर तेंदुआ चौकन्ना हो गया और चीतल को घसीटकर झाडिय़ों के पीछे ले गया। रोहित के अनुसार वह बुरी तरह से घबराया हुआ था, इसलिए वापस एयरपोर्ट की तरफ लौट गया और कुछ देर बाद जब उसे दो बाइक सवार दिखे तो उसने उन्हें रोककर घटना की जानकारी दी और फिर वह उनके साथ यूनिवर्सिटी तक आया।
इसी तरह शास्त्री नगर निवासी महेश वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे वह रामपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने के लिए परिवार के साथ निकला था। बरगी हिल्स पीएचई ऑफिस की चढ़ाई चढऩे के बाद जैसे ही उसकी गाड़ी आगे बढ़ी तो ठाकुरताल की तरफ से एक तेंदुआ तेजी से आया और सड़क किनारे घूम रहे कुत्ते को पलक झपकते मुँह में दबोचकर दूसरी तरफ की झाडिय़ों में ले गया। महेश के अनुसार घबराहट में वह तेज रफ्तार से आगे निकल गया।
Created On :   1 March 2021 1:52 PM IST