- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठाकुरताल का तेंदुआ पहुँचा सैनिक...
ठाकुरताल का तेंदुआ पहुँचा सैनिक सोसायटी, दहशत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ठाकुरताल, नयागांव और एमपीईबी एरिया में मूवमेंट करने वाला तेंदुआ गुरुवार की शाम शक्तिनगर से लगी सैनिक सोसायटी में पहुँच गया। रहवासी इलाके से सटी पहाड़ी पर तेंदुआ काफी देर तक घूमता रहा और फिर एक चट्टान पर आराम करने लेट गया। तेंदुए की खबर जैसे ही फैली वैसे ही कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। सैनिक सोसायटी में रहने वाले एमपीईबी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर श्री भैरवे और आईटी केसरी के मकानों से तेंदुआ काफी साफ दिखाई दे रहा था, लिहाजा श्री भैरवे ने मोबाइल पर तेंदुए की तस्वीरें कैद कर लीं।
ट्रिपल आईटी में दिखे एक साथ तीन तेंदुए
सैनिक सोसायटी में तेंदुए के नजर आने की क्षेत्रीय लोगों ने तो पुष्टि की है, लेकिन वन विभाग आधिकारिक तौर पर किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर रहा है। हालाँकि वन विभाग ने डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी डीएम के पास बुधवार की शाम एक साथ तीन तेंदुए घूमने की पुष्टि की है। वन विभाग के रेस्क्यू दल ने सुरक्षा के लिहाज से डुमना रोड पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, ट्रिपल आईटी डीएम परिसर के कैमरों को भी खँगाला जा रहा है, इसके साथ वन विभाग ने डुमना के आसपास के गाँवों के लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
Created On :   18 Jun 2021 3:42 PM IST