- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीसीएफ में शावकों के साथ दिखा...
जीसीएफ में शावकों के साथ दिखा तेंदुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीसीएफ न्यू कॉलोनी क्षेत्र में सेक्टर वन के समीप स्थित पंप हाउस के पास शनिवार की दोपहर तेंदुआ दो शवकों के साथ नजर आया। तेंदुआ पेड़ पर बैठा था वहीं उसके शावक नीचे चहल कदमी कर रहे थे। पंप हाउस कर्मियों ने तेंदुए को शावकों के साथ देखकर फैक्ट्री सुरक्षा विभाग को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों न्यू कॉलोनी के रास्ते पडऩे वाले जंगल में तेंदुए द्वारा चरवाहे पर हमला करने की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है और न्यू कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार की दोपहर 12 बजे के करीब एमईएस पंप हाउस में मौजूद कर्मचारी ने पास ही पेड़ पर तेंदुए को बैठे देखा और चुपचाप वहाँ से भागकर सुरक्षा विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर फैक्ट्री सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे, जिसके बाद वहाँ पर हलचल सुनकर तेंदुआ व उसके शावक जंगल की ओर भाग निकले।
फैक्ट्री कर्मियों को हिदायत
जानकारों के अनुसार एमईएस पंप हाउस के पास तेंदुए की फैमिली का डेरा होने की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी एनएस माने, विशन सिंह व सुरक्षा टीम इंचार्ज धीर सिंह ठाकुर आदि ने टीम के साथ न्यू कॉलोनी जीसीएफ विद्यानगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर फैक्ट्री क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों व उनके परिजनों को सतर्क रहने व रात में अकेले नहीं निकलने की हिदायत दी।
गश्त में जुटा वन अमला
जानकारों के अनुसार न्यू कॉलोनी, जीसीएफ व विद्यानगर क्षेत्र में करीब एक हजार से अधिक फैक्ट्री कर्मी क्वार्टरों में रहते हैं। इनकी सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम लगातार इन क्षेत्रों में भ्रमण कर मुनादी पिटवा कर लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।पी-2
Created On :   15 Jan 2022 10:00 PM IST