- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेड़ पर घात लगाकर बैठे तेंदुए ने...
पेड़ पर घात लगाकर बैठे तेंदुए ने किया गाय का शिकार - बरेला-बीजाडांडी रोड पर घटना, कई पालतू जानवरों पर कर चुका था अटैक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला-बीजाडांडी के बीच डोबी गाँव के पास रविवार की सुबह करीब 7 बजे मेन रोड से लगे जंगली एरिया में घास चर रही एक गाय का तेंदुए ने शिकार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ नीम के पेड़ पर घात लगाकर बैठा था, जैसे ही गाय अपने झुण्ड से हटकर उसके करीब पहुँची पलक झपकते ही तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और तेजी से उसे जंगल के अंदर घसीटकर ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिन से तेंदुआ शिकार की तलाश में घूम रहा था और उसने कई पालतू जानवरों पर हमला भी किया था, लेकिन हर बार उसके हमले विफल हो गए थे। इस घटना के बाद आसपास के गाँवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालाँकि वन विभाग का कहना है कि जिस जगह घटना हुई वह पूरी तरह जंगली एरिया है और यहाँ अक्सर वन्य प्राणी शिकार करते रहते हैं। बरेला-बीजाडांडी का वन क्षेत्र कान्हा-किसली के जंगल से सीधा जुड़ा हुआ है। इस कॉरिडोर से सभी तरह के वन्य प्राणी समय और ऋतु के अनुसार स्थान बदलते रहते हैं।
मकान और मठ में घुसा गोह
तिलवारा थाने के पीछे रहने वाली महिला आरक्षक रमा अहिरवार के घर में रविवार की दोपहर 12 बजे एक गोह घुस गया। थाने की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने वहाँ पहुँचकर गोह को पकड़ा और जंगल में छोड़ा। इसी तरह तिलवारा के पास रमनगरा में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर शंकराचार्य मठ में शाम चार बजे ब्रह्मचारी शाश्वतानंद ने गजेन्द्र को सूचना दी कि उनके रसोई घर में एक गुहेरा घुस गया है। जिसे गजेन्द्र ने पकड़कर समीप के जंगल में छोड़ा।
Created On :   24 May 2021 2:41 PM IST