कोंडिया के चंदन प्लांट के पास फेंसिग में फंसा तेंदुआ - बांधवगढ से आई टीम ने रेस्क्यू कर शाहडार के जंगल में छोड़ा

Leopard trapped in Fensig near Kondias Chandan plant - Team from Bandhavgarh rescued in Karjangal
कोंडिया के चंदन प्लांट के पास फेंसिग में फंसा तेंदुआ - बांधवगढ से आई टीम ने रेस्क्यू कर शाहडार के जंगल में छोड़ा
कोंडिया के चंदन प्लांट के पास फेंसिग में फंसा तेंदुआ - बांधवगढ से आई टीम ने रेस्क्यू कर शाहडार के जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क  कटनी । बहोरीबंद तहसील के ग्राम कोंडिया में खेत में  लगाए फंदे तेंदुआ के फंसकर घायल हो गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद नेशनल पार्क बांधवगढ़ से आई टीम ने बहोरीबंद रेंज के वन अमले के साथ तेंदुआ को तार फेंसिंग से निकालकर सुरक्षित शाहडार के जंगल में छोड़ा। तेंदुआ की उम्र दो से ढाई साल के बीच बताई गई है। तेंदुआ के तार फेंसिंग में फंसने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। स्लीमनाबाद क्षेत्र में पिछले काफी समय से तेंदुआ का मूवमेंट बना है। गुरुवार रात जंगल से भटक तेंदुआ कोंडिया में रघुवीर आदिवासी खेत की फेंसिंग में फंस गया था। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने तेंदुआ की दहाड़ सुनी तो एक बार वे भी दहशत में आ गए। तेंदुआ की दहाड़ से गांव के श्वान भी डर कर भागने लगे थे। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ फेंसिंग के तार में बुरी तरह फंसा है बिना रेस्क्यू निकलना मुश्किल है। तार के जाल से छुटकारा पाने तेंदुआ पूरी रात छटपटाता रहा लेकिन जब नहीं निकल पाया तो थककर चूर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार कोंडिया में डीएस व्हील एग्रीटेक कंपनी ने चंदन का प्लांटेशन किया है।
गांव के रघुवीर आदिवासी के खेत के पास प्लांटेशन की तार फेंसिंग है। रात में उसी फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया।  इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही डीएफओ, रेंजर अशोक पांडेयअमले सहित घटना स्थल पहुंचे। तेंदुआ का रेस्क्ूय करने नेशनल पार्क बांधवगढ़ से टीम को बुलााय गया। वन विभाग ने तेेंदुआ को तार फेंसिंग से निकालने बांधवगढ़ से डॉ.नितिन गुप्ता के नेतृत्व आई टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ को पहले तार फेंसिंग से निकाला और ट्रेंक्युलाइज करके पिंजरे में बंद कर वाहन से शाहडार के जंगल ले गए। जहां तेंदुआ को सुरक्षित छोड़ा गया।
इनका कहना है
 कोंडिय़ा में प्राइवेट चंदन प्लांट के पास तेंदुआ के तार फेंसिंग में  फंसे होने की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली थी। बांधवगढ़ से आई टीम ने बहोरीबंद रेंज के स्टाफ के साथ रेस्क्यू कर तेंदुआ को निकाला एवं सुरक्षित शाहडार के जंगल में छोड़ा। तेंदुआ को किसी तरह की गंभीर चोटें नहीं आई थीं 
आर.सी.विश्वकर्मा डीएफओ
 

Created On :   31 Oct 2020 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story