डुमना रोड पर फिर चहल-कदमी करते नजर आया तेंदुआ

Leopard was seen roaming again on Dumna road
डुमना रोड पर फिर चहल-कदमी करते नजर आया तेंदुआ
वाहनों का शोरगुल सुनकर वापस खींचे कदम डुमना रोड पर फिर चहल-कदमी करते नजर आया तेंदुआ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना रोड पर बंजारी माता मंदिर और गधेरी के बीच सुबह पौने 11 बजे के करीब एक तेंदुआ सड़क पर चहल कदमी करता नजर आया। सड़क पर जैसे ही वाहन का शोरगुल हुआ वह वापस डुमना के जंगल की ओर लौट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ डुमना के जंगल की ओर से मोर का पीछा करते हुए सड़क की ओर आया था, लेकिन मोर सड़क पार करके दूसरी तरफ भाग गया।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह डुमना से लौट रहे कुछ राहगीर व वाहन चालकों को बंजारी माता मंदिर के पास अचानक सड़क पर तेंदुआ नजर आया, जिसके बाद दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन चालक रुक गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ डुमना के जंगल से मोर का पीछा करते हुए सड़क की ओर आ गया था। वह सड़क पर वाहनों की आवाज व हॉर्न सुनकर वहीं रुक गया। इस बीच सड़क पार कर मोर छलाँग लगाते हुए पेड़ पर चढ़ गया। इस दृश्य को देखने वाले वाहन चालक व राहगीर कुछ देर तक वहीं रुके रहे लेकिन तेंदुआ दोबारा नजर नहीं आया। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डुमना के जंगल में कई तेंदुए हैं, जो कि कई बार शिकार की तलाश में सड़क की ओर भागते हुए नजर आ जाते हैं।

Created On :   9 Dec 2021 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story