- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उप आयुक्त को तलब होने भेजा गया पत्र...
उप आयुक्त को तलब होने भेजा गया पत्र - शराब लाइसेंस मामले में ईओडब्ल्यू ने माँगे दस्तावेेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेना के लिए शराब सप्लाई करने वाली सीएसडी केंटीन की शराब लाइसेंस रिन्यू करने की फाइल दबाने व समय पर लाइसेंस जारी न होने के कारण शासन को करोड़ों की क्षति होना पाए जाने पर ईओडब्ल्यू द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर सत्यनारायण दुबे व क्लर्क विवेक उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उक्त मामले में ईओडब्ल्यू ने संभागीय उडऩदस्ता के उप आयुक्त केके दोहरे को तलब किया है साथ ही शराब लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी माँगे गये हैं। ज्ञात हो कि सीएसडी डिपो द्वारा मप्र व छग में सेना के लिए शराब की सप्लाई की जाती है, इसके लिए प्रतिवर्ष 31 मार्च तक लाइसेंस रिन्यू कराना होता है। डिपो द्वारा निर्धारित समय पर लाइसेंस रिन्यू कराने पत्राचार किया गया था लेकिन उक्त फाइल सहायक आबकारी आयुक्त सत्यनारायण दुबे व क्लर्क विवेक उपाध्याय द्वारा दबा ली गयी थी जिससे शासन को करीब 3 करोड़ की राजस्व की क्षति का अनुमान लगाया गया था। स्थानीय शराब ठेकेदारों को लाभ पहुँचाने के लिए समय पर लाइसेंस जारी न करना पाए जाने पर ईओडब्ल्यू द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जाँच में अब ईओडब्ल्यू ने एक पत्र लिखकर सीएसडी डिपो को वर्ष 2018-19 में जारी किए गये शराब लाइसेंस से जुड़े सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है। इसके साथ ही सीएसडी डिपो के प्रबंधक व कलेक्ट्रेट को भी पत्र भेजकर लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़े सभी दस्तावेज तलब किए हैं।
Created On :   29 July 2021 3:52 PM IST