- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेयरी की जाँच में नहीं मिला...
डेयरी की जाँच में नहीं मिला लाइसेंस, बंद कराई गई दुकान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली घी बनाने वाले छोटी डेयरियों और दुकानों में घी की सप्लाई करते थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को ऐसी ही सूचना मिली थी कि कुछ जगह बड़ी मात्रा में नकली घी बेचा जा रहा है। टीम ने जब समदडिय़ा ग्रीन सिटी क्षेत्र स्थित कृष्णा डेयरी पहुँचकर जाँच की तो यहाँ घी तो नहीं मिला, लेकिन जाँच के दौरान दुकानदार के पास लाइसेंस भी नहीं था जिसके बाद यहाँ से जाँच के लिए दूध और दही का सैंपल लिया गया। वहीं प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया है। संचालक पर बिना लाइसेंस प्रतिष्ठान के संचालन का प्रकरण तो चलेगा ही लेकिन जब तक लाइसेंस नहीं लिया जाएगा तब तक दुकान बंद रहेगी। दुकान चला रहे जितेन्द्र राजपूत से जब टीम ने पूछताछ की तो बताया गया कि अधारताल क्षेत्र में उनकी कृष्णा डेयरी के नाम से दुकान है और यह उसकी शाखा है। यह दुकान राजेन्द्र पटेल की है। टीम ने बताया कि इससे पहले अधारताल स्थित डेयरी से जब घी का सैम्पल लिया गया था तो उसकी रिपोर्ट फेल आई थी, जिस पर जुर्माने की कार्रवाई भी हुई थी। टीम ने इसके बाद इसी क्षेत्र में स्थित वैभव डेयरी की भी जाँच की। यहाँ से घी और पनीर के सैम्पल लिए गए हैं। इस दौरान अमरीश दुबे, देवकी सोनवानी आदि की मौजूदगी रही।
Created On :   25 Dec 2020 3:37 PM IST