यूरिया की कालाबाजारी पर 20 में से 5 बड़े डीलर के लाइसेंस निरस्त -एफआईआर की तैयारी 

License of 5 big dealers out of 20 on urea black marketing canceled - FIR Preparation
यूरिया की कालाबाजारी पर 20 में से 5 बड़े डीलर के लाइसेंस निरस्त -एफआईआर की तैयारी 
यूरिया की कालाबाजारी पर 20 में से 5 बड़े डीलर के लाइसेंस निरस्त -एफआईआर की तैयारी 

डिजिटल डेस्क  सतना। जिले में चालू खरीफ सीजन के दौरान यूरिया की कालाबाजारी के आरोप ्रप्रमाणित पाए जाने पर उप संचालक कृषि बीएल कुरील ने जिले में चिन्हित 20 बड़े डीलर में से 5 के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। तकरीबन 2926 बैग यूरिया की अवैध सौदेबाजी के इस खुलासे के बाद 5 विक्रेताओं के अलावा 16 खरीददारों को भी  आरोपी बनाते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की गई है। उल्लेखनीय है, कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के 20 बड़े उवर्रक डीलरों को सूचीबद्ध कराते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाकवार 8 टीमें गठित की थीं। इन जांच दलों में एसडीओ कृषि, एसएडीओ और सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर भी शामिल किए गए थे। 
पकड़ में आई 2926 बैग की गफलत :-- 
डीडीए ने बताया कि जांच में मेसर्स मां शारदा किसान सेवा नागौद के संचालक राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा दिनेश पांडेय को अनाधिकृत तौर पर 126 बोरी यूरिया बेचने पर उनका लाइसेंस नंबर 732 निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार मेसर्स आईएफएफ डीसी कृषक सेवा केंद्र सिंहपुर के संचालक रवि शंकर पांडेय (लाइसेंस नंबर 1557) द्वारा दिनेश उपाध्याय, सुभाष बागरी और हरीराम को कुल 440 बोरी यूरिया देने, मेसर्स आईएफएफ डीसी कृषक सेवा केंद्र रामनगर के संचालक फूल चंद्र गुप्ता ( लाइसेंस 1833) द्वारा सुधाकर पटेल, रामाधार साकेत, नागेन्द्र द्विवेदी, प्रहलाद अवधिया, दीनबंधु पटेल, वेद प्रकाश गुप्ता, ओमकार कुशवाहा और अनिल कुशवाहा को कुल 1350 बोरी यूरिया बेचने तथा   मेसर्स किसान कृषि सेवा केंद्र पवैया संचालक जयपाल सिंह (लाइसेंस नंबर 1461) द्वारा अखिल सिंह को 435 बोरी और मेसर्स सोनी ट्रेडर्स कोठी संचालक केदार सोनी (लाइसेंस नंबर  426 ) द्वारा 575 बोरी यूरिया अनाधिकृत तरीके से ऋषभ सोनी, रिषिका सोनी और दिलीप सोनी को बेचने पर 
इन सभी विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।  लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही  उप पंजीयक कृषि एवं  उवर्रक अनुज्ञप्ति पंजीयन अधिकारी ने उवर्रक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा- 25 के तहत की है। 
 डीडीए आफिस में रतजगा :-------
 जांच में यूरिया की कालाबाजारी के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर दोषी के्रता और विक्रेताओं के खिलाफ शुक्रवार को उप संचालक कृषि के कार्यालय में देररात तक कागजी औपचारिकताएं पूरी किए जाने का काम चला। इस दौरान पुलिस को रिपोर्ट सौंपने के लिए देर रात खुला रहा डीडीए का आफिस । रीवा संभाग के प्रभारी जेडीए डा.वीपी सिंह और जिले के सभी एसएडीओ भी मौजूद रहे,मगर नागौद एवं सोहावल ब्लाक के संबंधित एसडीओ उपस्थित नहीं रहे। 
 2 सेवा सहकारी समितियों को भी नोटिस :--------- 
बताया गया है कि खरीफ सीजन में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायतों के चलते  सेवा सहकारी समिति सज्जनपुर एवं सेवा सहकारी समिति डेंगरहट को को भी नोटिस जारी किए गए हैं।  
इनके खिलाफ कार्यवाही 
 मां शारदा किसान सेवा नागौद : राजेन्द्र चतुर्वेदी (लाइसेंस नंबर 732
*   आईएफएफ डीसी कृषक सेवा केंद्र सिंहपुर : रवि शंकर पांडेय (लाइसेंस नंबर 1557)
*  आईएफएफ डीसी कृषक सेवा केंद्र रामनगर: फूल चंद्र गुप्ता ( लाइसेंस 1833) 
* किसान कृषि सेवा केंद्र पवैया: जयपाल सिंह (लाइसेंस नंबर 1461)
* सोनी ट्रेडर्स कोठी : केदार सोनी (लाइसेंस नंबर  426)  
 इनका कहना है
 कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में दोषी के्रता और विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 
बीएल कुरील,उप संचालक कृषि
 

Created On :   5 Sept 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story