31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

Life certificate will be able to be submitted by December 31, relief to pensioners
31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनभोगियों को राहत  31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने की अंतिम अवधि को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया है। यह आदेश सरकार से अनुदान प्राप्त सभी शैक्षणिक संस्था, गैर कृषि विश्वविद्यालय व उससे संलग्न गैर सरकारी महाविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालयों और जिला परिषद के पेंशनधारकों के लिए लागू रहेगा। गुरुवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। सरकार ने कहा है कि राज्य में हर साल पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच बैंकों में जमा कराना होता है लेकिन कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने सभी समूहों के पेंशन धारकों को जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अवधि बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने भी पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए अवधि को बढ़ाई है। 

 

Created On :   9 Dec 2021 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story