- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मोबाइल सिग्नल की तलाश में पेड़ पर...
मोबाइल सिग्नल की तलाश में पेड़ पर चढ़े युवकों पर गिरी बिजली, एक की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल में बेहतर नेटवर्क हासिल करने की कोशिश में एक पेड़ पर चढ़कर बैठे चार युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में 15 साल के एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन जख्मी हो गए। घटना पालघर जिले में स्थित डहाणू तहसील की है। जख्मी युवकों को इलाज के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मानकरपाड़ा के रहने वाले चारों बच्चे सोमवार शाम जानवरों को चराने के लिए निकले थे। इस दौरान बरसात शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे पहुंचे थे। पेड़ के नीचे मोबाइल का नेटवर्क कमजोर था इसलिए चारों पेड़ के ऊपर चढ़ कर बैठ गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और रविंद्र कोरदा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार राहुल सारंग के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी युवक 14 से 16 साल की आयु के हैं।
Created On :   29 Jun 2021 9:29 PM IST