मदनमहल की तरह नयागाँव में भी मौजूद हैं बैलेंसिंग रॉक्स, विकसित किया जा सकता है नया पर्यटन स्थल

Like Madan Mahal, balancing rocks are also present in Nayagaon, a new tourist destination can be developed
मदनमहल की तरह नयागाँव में भी मौजूद हैं बैलेंसिंग रॉक्स, विकसित किया जा सकता है नया पर्यटन स्थल
मदनमहल की तरह नयागाँव में भी मौजूद हैं बैलेंसिंग रॉक्स, विकसित किया जा सकता है नया पर्यटन स्थल

संभागायुक्त को तस्वीरों के साथ भेजा पत्र, स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रोजेक्ट बनाने की माँग
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
मदनमहल स्थित हैरिटेज रानी दुर्गावती के किले के समीप प्राचीन बैलेंसिंग रॉक की तरह ही बरगी हिल्स नयागाँव में भी एक बैलेंसिंग रॉक को तलाशा गया है। यह बैलेंसिंग रॉक उतना प्रसिद्ध नहीं है लेकिन ठाकुरताल और बरगी हिल्स के घने जंगली एरिया के बीच मौजूद यह रॉक देखने में अद््भुत है। इसका ऊपरी हिस्सा करीब 20 फीट ऊँचा है, जो निचली चट्टान पर किसी जादू की तरह टिका हुआ प्रतीत होता है। इस रॉक की खोज करने वाले शहर के पर्यटन प्रेमी प्रशांत ताम्रकार हैं, जिन्होंने समाजसेवी दिलीप तिवारी के साथ मिलकर इस पूरे एरिया की वीडियोग्राफी करने के बाद ड्रोन कैमरों से इसकी नायाब तस्वीरें और वीडियो बनाकर संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर से मुलाकात करके स्मार्ट सिटी योजना के तहत  शहर में नया पर्यटन स्थल विकसित करने की माँग की है। प्रशांत ताम्रकार और दिलीप तिवारी के अनुसार जबलपुर में नर्मदा नदी के साथ कई हैरिटेज पर्यटन स्थल मौजूद हैं। लेकिन वे लोग कई सालों से जबलपुर में नई जगहों की खोज कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत उन्हें बरगी हिल्स नयागाँव के पास यह बैलेंसिंग रॉक मिला, जिसके आसपास का एरिया लगभग जंगल जैसा है और यहाँ नए पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पर्याप्त मापदंड भी मौजूद हैं। लिहाजा उन्होंने पूरी तैयारी के साथ संभागायुक्त से मुलाकात करके उन्हें इस प्रोजेक्ट पर ध्यान देने के लिए कहा है। 
कई बैलेंसिंग रॉक हैं मौजूद 
पर्यावरण विद और पर्यटन प्रेमियों  के अनुसार बरगी हिल्स और ठाकुरताल का एरिया मदन महल की पहाडिय़ों का ही हिस्सा है। यहाँ कई छोटे-बड़े बैलेंसिंग रॉक मौजूद हैं। अगर शासन-प्रशासन इस प्रोजेक्ट पर गंभीरता से ध्यान देता है तो जबलपुर को नया पर्यटन स्थल मिल सकता है।
 

Created On :   30 Jun 2021 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story