लाइन ब्लॉक से मराठवाड़ा- तपोवन एक्सप्रेस हुई काफी लेट

Line block to Marathwada - Tapovan Express is very late
लाइन ब्लॉक से मराठवाड़ा- तपोवन एक्सप्रेस हुई काफी लेट
औरंगाबाद लाइन ब्लॉक से मराठवाड़ा- तपोवन एक्सप्रेस हुई काफी लेट

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। रेल पटरी का रखरखाव कार्य के लिए जालना-सारवाड़ी के बीच लाइन ब्लॉक लेने से धर्माबाद से चलने वाली धर्माबाद-मनमाड़ मराठवाड़ा एक्सप्रेस और मुंबई से नांदेड़ आने वाली मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस देरी से दौडने की जानकारी दमरे के नांदेड़ विभाग ने दी है। धर्माबाद से चलने वाली धर्माबाद-मनमाड़ मराठवाड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 14 अक्टूबर के दौरान प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 4.00 बजे के बजाए 90 मिनट देरी से यानी सबह 5.30 बजे दौडेगी। इसके अलावा मुंबई से नांदेड़ दौड़ने वाली मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस 10 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मनमाड़ से जालना दौरान 100 मिनट देरी से चलेगी।
 


 

Created On :   11 Sept 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story