- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Lioness born in White Tiger Safari, 3 cubs, one dead
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी ने जन्मे 3 शावक, एक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में शेरनी जैस्मीन ने शनिवार को 3 शावकों को जन्म दिया। जन्म के 60 घंटे बाद इनमें से एक की मृत्यु हो गई। हालांकि पूर्व में जन्म लेने के बाद 3 शावकों की मृत्यु के बाद सफारी प्रबंधन ने कई अहम एहतियाती कदम उठा रखे थे। बिलासपुर के कानन पेण्डारी से मेल लायन शिवा के साथ लाई गई फीमेल लायन जैस्मीन का मुकुंदपुर में यह दूसरा प्रसव है। पिछले साल भी जैस्मीन ने 3 शावकों को जन्म दिया था लेकिन जन्म के कुछ घंटे भीतर ही तीनों शावकों की मौत हो गई। तब सफारी प्रबंधन ने कहा था कि जन्म देने के बाद जैस्मीन ने मुंह से तीनों शावकों को उठाकर जब किसी अन्य जगह शिफ्ट किया तभी उसके दांत शावकों के पेट में गड़ गए जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व फीमेल येलो टाइगर ने भी दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन प्रबंधन इन शवकों को भी नहीं बचा पाया। चिडिय़ाघर प्रबंधन को शिवा और जैस्मीन से शावकों के जन्म लेने की उम्मीद थी। जिसकी वजह से पिछली घटना को भूल कर प्रबंधन ने फिर दोनों की मेटिंग कराई जो सफल रही।
20 मिनट के अंतराल में प्रसव
शनिवार की सुबह जैस्मीन ने 20 मिनट के अंतराल में तीन शावकों को जन्म दिया। जैस्मीन और उसके 2 शावक फिलहाल स्वस्थ हैं। इन तीनों शावकों को चिकित्सक की विशेष निगरानी में रखा गया है। जैस्मीन के पास भी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि जैस्मीन को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि शावक किसी भी वायरस या संक्रमण से बचे रहें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हथकड़ी समेत फरार बिहार के आरोपी को सतना में तलाश रही गुजरात पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन , रक्षा बंधन का तोहफा
दैनिक भास्कर हिंदी: 51 यात्री गाड़ियां रद्द, सतना जंक्शन में सन्नाटा