गधेरी के जंगल में पकड़ा गया शराब का अड्डा - 32 ड्रमों में भरकर रखा गया 64 सौ लीटर लाहन नष्ट किया

Liquor barrels caught in the forest of Gedari - 64 hundred liters filled with 32 drums destroyed
गधेरी के जंगल में पकड़ा गया शराब का अड्डा - 32 ड्रमों में भरकर रखा गया 64 सौ लीटर लाहन नष्ट किया
गधेरी के जंगल में पकड़ा गया शराब का अड्डा - 32 ड्रमों में भरकर रखा गया 64 सौ लीटर लाहन नष्ट किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध मादक पदार्थ व शराब कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान खमरिया पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में गधेरी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की तीसरी फैक्ट्री पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर 32 ड्रमों में भरकर रखा गया करीब 64 सौ लीटर लाहन नष्ट किया है। वहीं शराब बनाने वाले भाग गए जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि गधेरी के पास 2 किलोमीटर अंदर जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है। 
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की तो इसकी भनक शराब माफिया को लग गयी और वे पुलिस को चकमा देकर जंगल में भाग गए। मौके पर पुलिस ने ड्रमों में भरकर रखा गया लाहन, बड़े गंज भट्टी आदि सामग्री जब्त की। जानकारों के अनुसार जितना लाहन नष्ट किया गया है, उससे करीब 25 सौ लीटर शराब तैयार होती। कार्रवाई में टीआई सुश्री निरूपा पांडे, एएसआई विनोद पटेल, आरक्षक तिलक, अनिरुद्ध, शिव प्रसाद, आशीष यादव, नीलकंठ आदि की प्रभावी भूमिका रही।
 

Created On :   21 Dec 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story