स्कूल के पीछे चल रहा शराब का कारोबार, नशे में झूमते पहुंचे दो बच्चे बेहोश 

Liquor business going on behind school, two children fainted while drunk
स्कूल के पीछे चल रहा शराब का कारोबार, नशे में झूमते पहुंचे दो बच्चे बेहोश 
स्कूल के पीछे चल रहा शराब का कारोबार, नशे में झूमते पहुंचे दो बच्चे बेहोश 


डिजिटल डेस्क कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी पुलिस चौकी अंतर्गत पडुआ में अवैध शराब का कारोबार स्कूली बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है। छुट्टी होते ही स्कूल परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है। चार-पांच बच्चों के शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचने से हडक़म्प मच गया। वहीं दो बच्चों के बेहोश होने की खबर है। शिक्षकों के अनुसार अवैध शराब का कारोबार बंद कराने पूर्व में पुलिस एवं आबकारी विभाग को पत्र लिखा था। तब कार्यवाही भी हुई थी लेकिन अब फिर से शराब बनाने का काम शुरू हो गया है। 
छात्रों ने कहा-शराब  पीकर आए थे साथी-
स्कूल के छात्रों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पिछले दिनों चार-पांच बच्चे शराब पीकर स्कूल आए थे। यह बच्चे भी उन्ही परिवारों के थे, जिनके अभिभावक अवैध शराब का धंधा करते हैं। इनमें से दो छात्र बेहोश हो गए थे। जिन्हे बाद में  उनके घर पहुंचाया गया। वहीं शिक्षकों ने छात्रों के शराब पीकर स्कूल आने की पुष्टि नहीं की।
सुबह से उठाते  हैं कांच के टुकड़े-
माध्यमिक शाला पडुआ के शिक्षक बालमुकुंद त्रिपाठी का कहना था कि स्कूल परिसर शराबियों को अड्डा बन गया है। छुट्टी होने के बाद रात में लोग यहां बैठकर शराब पीते हैं और कांच की बोतलें फोडकऱ फेंक देते हैं। शराबियों द्वारा यहां गंदगी भी फैलाई जाती है। सुबह जब स्कूल आते हैं तो पहले कांच के टुकड़े हटाते हैं और गंदगी साफ कराते हैं। उन्होने बताया कि स्कूल के पीछे ही अवैध शराब बनाने का काम कई दिनों से चल रहा है। पूर्व में कार्यवाही भी हुई थी पर पिछले दिनों से फिर से अवैध शराब का कारोबार शुरू हो गया है। बुजुर्ग महिला खिलौना बाई के अनुसार अवैध शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है।
इनका कहना है-
माध्यमिक शाला पडुआ में शराब पीकर बच्चों के आने की जानकारी नहीं है। इस
बारे में प्रधानाध्यापक से बात की जाएगी। पूर्व में शिक्षकों ने स्कूल परिसर में रात के समय और  छुट्टियों में शराबखारी की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही भी की थी।
- बी.बी.दुबे, डीईओ

Created On :   27 Feb 2020 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story