- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डुमना के जंगल में पकड़ी शराब...
डुमना के जंगल में पकड़ी शराब फैक्ट्री - 12 सौ लीटर लाहन किया नष्ट, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान खमरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह डुमना एयरपोर्ट के पीछे कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान मौके पर 6 ड्रमों में भरकर रखा गया करीब 12 सौ लीटर लाहन नष्ट किया गया। वहीं तैयार की गई 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस संबंध में टीआई सुश्री निरूपा पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने डुमना एयरपोर्ट से लगे जंगल में घेराबंदी की और एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकरण चौधरी उम्र 47 वर्ष बताया। उसके पास से प्लास्टिक की कैनो में भरी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। वहीं जंगल की तलाशी लेने पर झाडिय़ों में छिपाकर रखे गए 6 ड्रम बरामद किए गए, जिसमें लाहन भरकर रखा गया था। पुलिस टीम ने ड्रमों में भरकर रखा गया 12 सौ लीटर लाहन व पास ही शराब उतारने के लिए लगाई गई भ_ी को भी नष्ट किया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के संबंध में पतासाजी करने में जुटी है।
Created On :   20 April 2021 3:52 PM IST