- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भरतीपुर में चल रही थी शराब फैक्ट्री...
भरतीपुर में चल रही थी शराब फैक्ट्री -एक्टिवा से शराब ले जाता युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भरतीपुर क्षेत्र में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में कच्ची शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। सूचना मिलने पर सीएसपी आरडी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान से 2 ड्रम लाहन व कच्ची शराब जब्त कर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार भरतीपुर में गुरु सोनकर द्वारा लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार किए जाने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को मिल रही थी। उक्त सूचना की तस्दीक कर सीएसपी के नेेतृत्व में ओमती थाने के स्टाफ ने बुधवार को भरतीपुर में स्थित खंडहरनुमा मकान की घेराबंदी की और कच्ची शराब बनाने के लिए ड्रमों में छिपाकर रखा गया लाहन पकड़ा और उसे नष्ट किया गया। वहीं शराब बनाने वाले गुरु सोनकर के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।
एक्टिवा से शराब ले जाता युवक गिरफ्तार
ग्वारीघाट थानांतर्गत पुराने रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक्टिवा वाहन में रखकर अवैध शराब को बेच रहे एक 42 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब एक टीम पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में पहुँची तो यहाँ इन्द्रा नगर गुप्तेश्वर गोरखपुर निवासी देवी सिंह उइके काले रंग की एक्टिवा क्रमांक-एमपी 20 जेडी 5106 में सफेद रंग की 2 बोरियों में शराब रखे हुये मिला। इस दौरान जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस शराब को वह बेचने की फिराक में था और यहाँ ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसके बाद एक्टिवा की तलाशी लेने पर उसमें रखी 1-1 लीटर की 65 नग पन्नी पाउच में भरी 65 लीटर देशी शराब एवं उक्त वाहन को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की गई।
Created On :   29 April 2021 4:48 PM IST