3 करोड़ की नजूल भूमि पर था शराब माफिया का कब्जा

नगर निगम ने अवैध रूप से बनाए गए मकान को ढहाया 3 करोड़ की नजूल भूमि पर था शराब माफिया का कब्जा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिंधी कैम्प हनुमानताल के कुख्यात शराब माफिया मीना मच्छी के विरुद्ध गुरुवार को प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य की 3 हजार वर्गफीट नजूल भूमि पर से अवैध कब्जे को हटा दिया गया। नगर निगम के दस्ते द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई माफिया विरोधी अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार की गई।
अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि शराब माफिया मीना मच्छी जिस पर 21 से अधिक अपराध लंबित हैं तथा इसके पुत्र सोनू सोनकर पर भी लगभग 15 अपराध लंबित हैं। आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सिंधी कैम्प स्थित मीणा मच्छी के मकान को ढहा दिया गया। संकीर्ण गली होने की वजह से जेसीबी मशीनें वहाँ नहीं पहुँच सकीं, इसलिए यहाँ श्रमिकों को घर ढहाने में लगाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं श्याम आनंद, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी आदि मौजूद थे।
मोहल्ले में था आरोपी का आतंक -
अपर कलेक्टर श्री अरजरिया ने बताया कि आरोपी मीना मच्छी का संपूर्ण मोहल्ले में आतंक है। उसके भय से लोग इसकी शिकायत नहीं करते। इसके द्वारा बगैर किसी अनुमति के नजूल की 3 हजार वर्गफीट भूमि पर मकान बनाया गया था, जिसे विधि विरुद्ध होने के कारण तोड़ा गया।
आरोपी पर कई आपराधिक मामले -
आरोपी लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर जिसके विरुद्ध 21 अपराध आबकारी एक्ट एवं मीरा बाई सोनकर के 5 बेटे बाबा सोनकर के विरुद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरुद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरुद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरुद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरुद्ध 12 अपराध, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, आबकारी एक्ट, जुआ आदि के दर्ज हैं।

Created On :   5 May 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story