- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रोड रोलर से कुचलकर नष्ट की गई 36...
रोड रोलर से कुचलकर नष्ट की गई 36 लाख की शराब

डिजिटल डेस्क सतना। कुख्यात शराब तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के पोंड़ी स्थित अड्डे पर मई 2018 में छापा मारकर पकड़ी गई 1110 पेटी देशी शराब को रविवार की सुबह न्यायालय के आदेश पर नष्ट कर दिया गया। नागौद टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जब्त 9 हजार लीटर मदिरा का बाजार मूल्य 35 लाख 95 हजार रुपए था, जिसका प्रकरण नागौद न्यायालय में चल रहा था, जहां सुनवाई के बाद शराब को मानव जीवन के लिए हानिकारक बताते हुए नष्ट करने का आदेश दिया गया, जिसके पालन में रविवार सुबह तहसीलदार रमेश कोल और एसडीओपी मोहित यादव की मौजूदगी में थाने के पीछे स्थित मैदान में शराब की पेटियां रखकर रोड रोलर से नष्ट कर दी गईं।
रखवाली से मिली राहत-
जब्ती के बाद से ही अवैध शराब का जखीरा पुलिस के मालखाने में रखा हुआ था, जिसकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती थी। नष्टीकरण के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि 11 मई 2018 को पुलिस ने पोंड़ी के पास बाइक सवार आरोपी धर्मेन्द्र सिंह और अजय सिंह को गिरफ्तार कर 3 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिन्होंने पूछताछ में जस्सा के अड्डे का खुलासा किया तो रात में ही छापा मारकर जखीरा पकड़ लिया गया। मौके से आरोपी उमेश तिवारी, जितेन्द्र जायसवाल और विवेक जाययसवाल को भी गिरफ्त में लिया गया था।
Created On :   20 Dec 2021 9:25 PM IST