साहित्य बना स्ट्रेस बस्टर : किताब “बिखरे मोती” के विमोचन पर कवियों ने बांधा समां

Literature became a stress buster: Presented poetry on release of the book
साहित्य बना स्ट्रेस बस्टर : किताब “बिखरे मोती” के विमोचन पर कवियों ने बांधा समां
साहित्य बना स्ट्रेस बस्टर : किताब “बिखरे मोती” के विमोचन पर कवियों ने बांधा समां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार शाम लेखक और कवि कलाम अहमद खान की किताब “बिखरे मोती” का विमोचन हुआ। खास बात थी की कोविड-19 के दौरान कवियों के लिए यह किसी स्ट्रेस बस्टर से कम नहीं था, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण गिने-चुने श्रोताओं को ही बुलाया गया था। साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने माना कि अच्छी रचनाएं तनाव को दूर रखती हैं, इस दौर में अच्छी रचनाओं की समाज को बहुत जरूरत है। कार्यक्रम में चीफ गैस्ट सुरेखा देवघरे, शिक्षक तजिन्दर सिंघ शामिल हुए।

Created On :   29 Nov 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story