लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर रसोई में दफनाया

Live-in partner murdered and buried in the kitchen
लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर रसोई में दफनाया
लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर रसोई में दफनाया

डिजिटल डेस्क  रीवा । पति की मौत के बाद जिस व्यक्ति को उसने अपना समझकर जीवन गुजारने का सपना संजोया उसी ने उसकी हत्या कर रसोई में दफना दिया। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह जवा थाना अंतर्गत गाढ़ा 138 गांव के लोगों द्वारा शांति मल्लाह 45 वर्ष की हत्या किए जाने की सूचना दी गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था। घर की तलाशी ली गई तो रसोई में जमीन खोदने के निशान दिखे। यहीं से पुलिस को संदेह हुआ और तत्काल उसकी खुदाई हुई जहां से लाश बरामद हुई। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम की माने तो महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके अलावा उसके पीठ और सिर में भी चोंट के निशान है। महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसे दफनाया और फरार हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया है।

Created On :   28 Jun 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story