- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाइव स्ट्रीमिंग से हाईकोर्ट की...
लाइव स्ट्रीमिंग से हाईकोर्ट की सुनवाई में आई और पारदर्शिता - मुख्यपीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई का सीधा प्रसारण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में होने वाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। इससे न केवल सुनवाई में पारदर्शिता आई है, बल्कि न्याय प्रक्रिया सहज और सरल हुई है। लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की न्यायिक जगत में सराहना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वप्निल त्रिपाठी मामले में प्रकरणों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग यानी सीधा प्रसारण करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इससे न्यायिक कार्रवाई में पारदर्शिता आएगी। मप्र हाईकोर्ट में 21 जून 2021 से चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता वाली डिवीजन बैंच की प्रयोग के तौर पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई थी। 28 जून को लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। वर्तमान में मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ की 10 बैंचों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। आने वाले समय में शेष कोर्ट रूम की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तकनीकी अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। यू-ट्यूब के जरिए आम लोग भी सुनवाई का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। सुनवाई का सीधा प्रसारण होने से दोनों पक्षों के अधिवक्ता पहले से अधिक मुकदमों की तैयारी करके पक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका फायदा आम लोगों को मिल रहा है।
Created On :   16 July 2021 2:59 PM IST