जर्जर इमारत की आहट से बची तीन परिवारों की जान, खाली करने के कुछ घंटों बाद ढही

lives of three families were saved by the sound of a dilapidated building
जर्जर इमारत की आहट से बची तीन परिवारों की जान, खाली करने के कुछ घंटों बाद ढही
बाल-बाल बचे जर्जर इमारत की आहट से बची तीन परिवारों की जान, खाली करने के कुछ घंटों बाद ढही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पश्चिमी उपनगर बोरीवली के साईबाबा नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत शुक्रवार को तास के पत्तो की तरह ढह गई। इमारत को पहले ही जर्जर घोषित किया गया था। इसके बावजूद 3 परिवार इस इमारत में रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह इस जर्जर इमारत में रह रहे लोगों ने कंपन महसूस किया। इसके बाद तीनों परिवार यहां से बाहर निकल गए। इमारत में रहने वाले रहिवासी सुबह 10 बजे इमारत खाली किए और इमारत दोपहर 12.40 बजे पूरी इमारत ढह गई।

Created On :   19 Aug 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story