- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गला दबाकर की गई थी लोडर चालक की...
गला दबाकर की गई थी लोडर चालक की हत्या - अज्ञात के खिलाफ लूट और कत्ल का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना क्षेत्र में परसवारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे 18 दिसंबर की सुबह मृत हालत में मिले बालकिशन उर्फ पंडा चौधरी पुत्र फुल्ला चौधरी 47 वर्ष निवासी पकरिया जिला कटनी की हत्या गला दबाकर की गई थी। शनिवार रात को अस्पताल से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 और 392 के तहत हत्या कर लोडर वाहन लूटने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी के साथ अंधे कत्ल की तेजी से जांच शुरु कर दी गई। पुलिस का यह भी मानना है कि वारदात से पूर्व अपराधियों ने गाड़ी के रुट और भागने के रास्तों की रेकी अवश्य की होगी, ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद भी हुई होंगी । ऐसे में पुलिस की अलग-अलग टीमों को कटनी, सतना, पन्ना और शहडोल की तरफ भेजकर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं तो इन सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। अब तक की कवायद से कई अहम बातें पुलिस को पता चल चुकी है, जिससे यह उम्मीद है कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। पुलिस की एक टीम कटनी में भी कैंप कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
8 लाख से ज्यादा का माल था गाड़ी में लोड
बालकिशन उर्फ पंडा सतना से लोडर वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 0809 में लगभग 8 लाख का फाच्र्युन आयल और आटा माल लोडकर 17 दिसंबर की शाम को कटनी के लिए रवाना हुआ था, लोडिंग के दौरान चालक के साथ दो लोग मौजूद थे जिनके बारे में व्यापारी और उसके कर्मचारियों ने बताया तो वहां लगे कैमरे में भी उनके चेहरे कैद हो गए थे। जब पंडा गाड़ी लेकर निकाल तब भी दोनों युवक उसके साथ ही बैठे थे । शाम तकरीबन 5 बजे गाड़ी मालिक राजकुमार जैन पुत्र केसी जैन निवासी गांधीगंज जिला कटनी से उसकी बात हुई थी,तब पंडा ने मैहर के आस-पास पहुंचने की बात कही थी, लगभग इसी समय उचेहरा के पास स्थित टोलप्लाजा से लोडर वाहन को निकला था,जिसकी रिकार्डिंग वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मगर अमदरा थाना क्षेत्र में खेरवासानी टोलप्लाजा से गाड़ी क्रास नहीं हुई। मैहर से अमदरा की तरफ परफेक्ट सीमेंट प्लांट से लगभग 1 किलोमीटर आगे जाकर गोरइया और परसवारा के बीच ड्रायवर की हत्या कर लाश को एनएच 30 से 20 मीटर दूर फेंककर कातिल माल से लोड गाड़ी लेकर किसी दूसरे रास्ते से चंपत हो गए।
एसपी ने की समीक्षा
हाइवे पर सनसनीखेज वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मैहर में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन, एसडीओपी हिमाली सोनी और टीआई महेन्द्र ओझा की मौजूदगी में हत्याकांड में अब तक सामने आए तथ्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जांच -पड़ताल करने के निर्देश दिए तो सायबर सेल समेत चार टीमों को बारीकी से हर छोटी बड़ी जानकारी की तस्दीक करने और वरिष्ठ अधिकारियों से साझा करने के लिए कहा है। रविवार को भी एडिशनल एसपी और मैहर एसडीओपी ने कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखे तो मैदानी अमले के साथ संपर्क में रहकर उन्हें निर्देशित भी करते रहे। वाहन समेत लूटा गया 8 लाख का तेल कम कीमत पर किसी व्यापारी को बेचे जाने की संभावना को देखते हुए कटनी, सतना समेत आस-पास के जिलों के थोक और फुटकर तेल व्यापारियों की निगरानी की जा रही है तो मुखबिरों का जाल भी उनके इर्द-गिर्द बिछाया गया है। रविवार रात को भी एसपी ने अमदरा जाकर पूरी टीम के साथ लूट और हत्या के मामले में प्रगति का जायजा लेकर कुछ नए बिन्दुओं पर काम करने के लिए टीमों को लगा दिया।
Created On :   21 Dec 2020 5:40 PM IST