अक्टूबर-नवंबर तक हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने दिए संकेत

Local body elections may be held by October-November
अक्टूबर-नवंबर तक हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने दिए संकेत
बरसात के बाद अक्टूबर-नवंबर तक हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने दिए संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव बरसात के बाद यानी अक्टूबर, नवंबर में ही होंगे। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस बात के संकेत दिए। दरअसल सुप्रीमकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जिन इलाकों में ज्यादा बारिश होती है वहां बरसात के बाद और अन्य इलाकों में बरसात के मौसम में ही चुनाव कराए जाएं। लेकिन चुनाव पर फैसला लेते समय स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग से भी चर्चा करनी होगी। सुप्रीमकोर्ट ने कहा है कि मुंबई और कोकण विभाग में मॉनसून के बाद चुनाव कराए जाएं जबकि दूसरे इलाकों में अगर संभव हो तो मॉनसून के दौरान चुनाव करा लिए जाएं। वहीं मतदाता सूची का प्रभाग के मुताबिक बंटवारा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला आरक्षण की प्रक्रिया भी चुनाव से पहले और जुलाई महीने के आखिर में पूरी होने की उम्मीद है। महानगर पालिकाओं की चुनाव पूर्व प्रक्रिया जून आखिर तक और जिला परिषद, नगर पंचायतों और नगर परिषद की चुनाव प्रक्रिया जुलाई आखिर तक पूरी हो जाएगी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने साफ किया कि यह प्रक्रिया पूरी हुए बिना चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया जा सकता। मदान ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट ने चुनाव जल्द से जल्द कराने को कहा है लेकिन चुनाव आयोग को मौसम विभाग से बातचीत और स्थानीय परिस्थिति का ध्यान रखकर फैसला लेना होगा। स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर चुनाव आगे खिसकाने का अधिकार चुनाव आयोग को है। बता दें कि राज्य की 14 महानगर पालिका, 25 जिला परिषद, 285 पंचायत समितियों और 220 नगर पालिका व नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया  है और वहां चुनाव कराए जाने हैं।   

इन महानगर पालिकाओं में होने हैं चुनाव

नागपुर, अकोला, सोलापुर, नाशिक, अमरावती, कोल्हापुर, पिंपरी चिंचवड, पुणे, वसई-विरार, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, ठाणे, नई मुंबई, मुंबई

Created On :   17 May 2022 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story