नागपुर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, किराना, दूध, सब्जी व दवा दुकानें खुली रहेंगी 

Lockdown 14 April in Nagpur , grocery, milk, vegetable and medicine shops will remain open till
नागपुर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, किराना, दूध, सब्जी व दवा दुकानें खुली रहेंगी 
नागपुर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, किराना, दूध, सब्जी व दवा दुकानें खुली रहेंगी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागपुर में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने बताया कि, नागरिकों को लॉकडाउन से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस उनको 14 अप्रैल तक अपने अपने घरों में ही रहना है। संयम से घरों के भीतर रहें,  खुद को व परिवार को सुरक्षित रखें। आम जनता को जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए  किराना दुकान, दवाओं की दुकान, दूध, सब्जी-भाजी आदि जीवनावश्यक सामान उपलब्ध रहेगा, इसलिए इन सामानों को संग्रह करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने इन सामानों की आवश्यक सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है,  इसलिए सामान का बेवजह संग्रह नहीं करें। सरकार व मनपा के प्रयासों को मदद कर कोरोना से जंग जीतने में मदद करें।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को अपने राष्ट्रीय संबोधन में देश में 21 दिन के लॉकडाउन करने की घोषणा की है। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और राशन दुकानों पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में इसी तरह का नजारा दिखा। नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने नागरिकों से संयम रखने की अपील की है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। नागरिकों को घबराने की नहीं,  संयम रखने की जरूरत है। शांति बनाए रखें। सरकार की सूचनाओं का नियमित पालन करें और अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि जीवनावश्यक वस्तु, किराना, दूध, सब्जीभाजी, दवाई की दुकानें शुरू रहेंगी। कोई दिक्कत होने पर नियंत्रण कक्ष में 0712-2567021, 0712-2562668 क्रमांक पर संपर्क करें। आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। डॉ. राऊत ने अपील की है कि कोरोना को लेकर किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखें। गलत और गुमराह करने वाले सोशल मीडिया की पोस्ट से सावधान रहें। 

Created On :   25 March 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story