- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों में...
दो चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों में लगाया गया ताला
धोखाधड़ी करने और निवेशकों की रकम वापस न करने के मामले में कार्रवाई, चल-अचल संपत्ति भी होगी जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनता को प्रलोभन देकर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को दो चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों में ताला लगाया गया। कंपनियों पर धोखाधड़ी करने और निवेशकों की रकम वापस न करने के आरोप लगे हैं। फिलहाल टीम ने दफ्तरों में तालाबंदी करने के बाद दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी है और कंपनी के कर्मियों को हिदायत दी है कि अगर 7 दिनों में पैसे वापस करने और जनता से किया गया वादा पूरा नहीं किया जाता है तो कंपनियों की चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
जिला संस्थागत वित्त अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि 8 निधि कंपनियों को बंद करने और उनकी संपत्ति को आधिपत्य में लेने के आदेश कलेक्टर की ओर से जारी किए गए हैं। इन कंपनियों में गुरुवार को रसल चौक के पास नेपियर टाउन स्थित नित्य पुष्टा म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी की जाँच करने अधारताल तहसीलदार राजेश सिंह पहुँचे। जाँच के बाद कंपनी के दफ्तर में ताला लगाया गया। इसी तरह गोरखपुर तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने गिरिजा का मकान गंगानगर गढ़ा सदानंद सोसायटी महादेव मंदिर स्थित स्ट्रीम लाइन नव निधि लिमिटेड कंपनी में जाँच करने के बाद जब कर्मियों से कागजात माँगे तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद इस दफ्तर में भी ताला लगाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरआई और पटवारी भी मौजूद थे।
Created On :   22 Jan 2021 2:33 PM IST