बॉक्साइड के अवैध खदान पर जड़ा ताला, दस्तावेज नहीं दिखा सका संचालक

Locking on illegal mine of Bauxide, operator could not show documents
बॉक्साइड के अवैध खदान पर जड़ा ताला, दस्तावेज नहीं दिखा सका संचालक
बॉक्साइड के अवैध खदान पर जड़ा ताला, दस्तावेज नहीं दिखा सका संचालक


डिजिटल डेस्क कटनी। जिला मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर टिकरिया स्थिति बॉक्साइड और लेटराईट खदान में अवैध उत्खनन का बड़ा मामला रविवार को सामने आया। शिकायत पर अधिकारियों की टीम जब मोती बजाज के खदान में दबिश दी तो खदान मालिक किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद खदान को सील कर दिया गया है। अफसरों के पहुंचने पर सबसे पहले खदान के कर्मचारियों ने तो यह कहा कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए खदान संचालित कर रहे हैं, लेकिन जब दस्तावेज मांगे तो तरह-तरह का बहाना बनाया गया। संयुक्त कार्यवाही में राजस्व, खनिज और पुलिस की टीम शामिल रही। बताया जा रहा है कि यहां पर तीन से चार एकड़ में बाक्साइट खनन किया गया है।
खनिज विभाग और राजस्व विभाग के नियमों का उल्लंघन तो किया गया है, साथ ही पर्यावरण के मापदण्डों का भी पालन नहीं किया गया है। जिस तरह से अधिकारियों ने यहां पर सख्त कार्यवाही की है। इस मामले में अगली कार्यवाही का इंतजार सभी को है। 
टीम को देखते ही भागे वाहन-
टीम को देखने के बाद कई वाहन चालक यहां से फरार हो गए। अधिकारियों ने
प्रत्येक वाहन का नंबर नोट कर लिया। वाहन नंबर से ईटीपी चेक किया गया तो किसी भी वाहन में ईटीपी खनिज विभाग को नहीं मिला। जिसके बाद आगे की 
कार्यवाही करने की बात अधिकारी कर रहे हैं। रविवार को यह कार्यवाही पूरी तरह से गोपनीय तरीके से रखी गई। जिसके बाद बड़ा अवैध उत्खनन उजागर हुआ।
चैनपुलिंग मशीन पर ताला-
खदान में तीन चैनपुलिंग मशीन लगी हुई थी। जिसे सील कर दिया गया है। इसके साथ एक लोडर और दो ट्रक भी जब्त किए गए हैं। वाहनों को थाना लाया गया है। खदान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यहां पर वैध और अवैध तरीके से खनन का काम अरसे से किया जा रहा था। राजनैतिक दवाब के आगे अफसर भी आंख बंद किए थे। बाद में जब प्रशासन पर दवाब आया तब अफसर यहां पहुंचे। टीम में एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, खनिज विभाग के अफसर और पुलिस बल मौजूद रहा।
इनका कहना है
टिकरिया में बॉक्साइड की अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी। रविवार को संयुक्त टीम यहां पर जांच के लिए पहुंची। खदान संचालक खनन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
- संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार

Created On :   9 March 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story