बकाया किराया न जमा करने वाले महिला मार्केट के 8 दुकानों में की तालाबंदी

Lockout in 8 shops of Mahila Market, which did not deposit the outstanding rent
बकाया किराया न जमा करने वाले महिला मार्केट के 8 दुकानों में की तालाबंदी
प्रभारी आयुक्त जलोटे के निर्देश पर बाजार अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई बकाया किराया न जमा करने वाले महिला मार्केट के 8 दुकानों में की तालाबंदी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के निर्देशानुसार आज बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई की और महिला मार्केट के 8 दुकानों में तालाबंदी कर दी। इस संबंध में बाजार अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि आज दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को महिला मार्केट दुकान क्रमांक 45 श्रीमती पुष्पलता पाटिल बकाया किराया 11 हजार 5 सौ 82 रूपये, दुकान क्रमांक 28 श्रीमती सुनिता गुप्ता बकाया किराया 9 हजार 2 सौ 49 रूपये, दुकान क्रमांक 29 श्रीमति हिमांसी भसीन बकाया किराया 10 हजार 2 सौ 80 रूपये, दुकान क्रमांक 31 श्रीमती लता दीक्षित बकाया किराया 24 हजार 2 सौ 95 रूपये, दुकान क्रमांक 34 डॉं. रजिया परवीन बकाया किराया 15 हजार 9 सौ 91 रूपये, दुकान क्रमांक 44 श्रीमती ममता दुबे बकाया किराया 22 हजार 1 सौ 82 रूपये, दुकान क्रमांक 42 एवं 43 शिव ट्रेडर्स श्री महेश कुमार बकाया किराया 11 हजार 1 सौ 68 रूपये, जमा न करने के कारण 8 दुकानों में तालाबंदी कर सील की गई हैं। निगम स्वामित्व की दुकानों के दुकानदारों से अपील की जाती है कि निगम की दुकानों का बकाया किराया निगम कोष में जमा करें और निगम के विकास में सहयोग प्रदान करें तथा निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।

Created On :   22 Dec 2021 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story