कल से बैंकों में कई दिन तक लगे रहेंगे ताले, कहीं रुपयों  के लिए न पड़ जाएँ लाले..

Locks will be kept in banks for many days from tomorrow, do not fall for the money ..
कल से बैंकों में कई दिन तक लगे रहेंगे ताले, कहीं रुपयों  के लिए न पड़ जाएँ लाले..
कल से बैंकों में कई दिन तक लगे रहेंगे ताले, कहीं रुपयों  के लिए न पड़ जाएँ लाले..

बैंकों में उमड़ रही भारी भीड़, एटीएम में कैश फिलिंग को लेकर कवायद शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रंगों के त्योहार होली के ठीक पहले कल शनिवार से बैंक कई दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं, जिसकी वजह से शहर भर के बैंकों और एटीएम में रुपए निकालने वालों की भीड़ दिखाई दे रही है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि लगातार कई दिनों तक बैंकों के बंद होने से आम आदमी को कैश को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और सोमवार 29 मार्च को होली का अवकाश होने के कारण लगातार तीन दिन तक बैंकों के दरवाजों पर ताले लटके नजर आएँगे। उसके बाद मंगलवार 30 और बुधवार 31 मार्च को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा। 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग-डे और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक फिर से बंद हो जाएँगे। 3 अप्रैल को बैंक फिर एक दिन के लिए खुलेंगे और 4 अप्रैल को रविवार के अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में कई दिनों तक बैंकों का कामकाज बंद होने के कारण नकदी की समस्या से आम आदमी को जूझना पड़ सकता है। 
सुबह से शाम तक बैंकों में हलचल बनी रही - त्योहार के ठीक पहले बैंक बंद होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को बैंकों में पैसा निकालने और जमा करने वाले ग्राहकों की दिन भर हलचल बनी रही। आज शुक्रवार को आखिरी दिन ग्राहकों को बैंकिंग संबंधी काम करने का मौका मिलेगा। इसके तीन दिन के बाद जब बैंक खुलेगा, तब भीड़ का आलम बैंकों में नजर आएगा। 
आज के बाद एटीएम पर बढ़ेगा दबाव - यह अलग बात है कि कल से बैंक बंद होने के कारण आम आदमी को तकलीफ न हो, इसके लिए बैंक प्रबंधन ने एटीएम में कैश फिलिंग को लेकर कवायद तेज कर दी है, लेकिन त्योहार के अवसर पर लोगों को रुपयों की जरूरत अधिक पड़ती है, ऐसे में जब बैंक बंद रहेंगे तो लोगों का सीधा दबाव एटीएम पर दिखाई देगा।

Created On :   26 March 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story