नवनीत राणा की चिट्ठी पर सक्रिय हुआ लोकसभा सचिवालय, उद्धव सरकार से मांगी रिपोर्ट 

Lok Sabha Secretariat activated on Navneet Ranas letter, sought report from Uddhav government
नवनीत राणा की चिट्ठी पर सक्रिय हुआ लोकसभा सचिवालय, उद्धव सरकार से मांगी रिपोर्ट 
भेदभाव का आरोप नवनीत राणा की चिट्ठी पर सक्रिय हुआ लोकसभा सचिवालय, उद्धव सरकार से मांगी रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान चालीसा विवाद के बाद मुंबई से दिल्ली तक हलचल है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा के पाठ करने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज कर जेल भेज दिया है तो सांसद राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए महाराष्ट्र पुलिस पर ‘अमानवीय व्यवहार’ करने का आरोप लगाया है। सांसद की इस चिट्ठी के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय भी सक्रिय हो गया है। सचिवालय ने उद्धव सरकार से इस मामले में 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है।

नवनीत राणा ने लोक सभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें 23 अप्रैल की पूरी रात पुलिस स्टेशन में गुजारनी पड़ी। उन्होने कहा कि कई बार पीने के लिए पानी मांगने के बावजूद उन्हें पानी नहीं दिया गया। यहां तक मुझे बाथरूम भी जाने नहीं दिया गया। सांसद का यह भी आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि चूंकि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसलिए वह मुझे उसी ग्लास में पानी नहीं दे सकते, जिसमें वे लोग पीते हैं। सांसद ने कहा कि मेरी जाति की वजह से मुझे बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया। सूत्र बताते हैं कि महिला सांसद की इस शिकायत के बाद लोकसभा सचिवालय ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला दक्षिण-पूर्वी एशिया के दौरे के क्रम में अभी सिंगापुर में हैं। सोमवार को बिरला ने सिंगापुर की संसद के अध्यक्ष श्री टैन चुआन-जिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 

 

Created On :   25 April 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story