- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोकायुक्त ने आरआई को एक हजार की...
लोकायुक्त ने आरआई को एक हजार की रिश्वत लेते दबोचा
टेंट व्यवसायी से बंदूक के लाइसेंस की रिपोर्ट बनवाने के लिए माँगी थी रकम, पाटन तहसील कार्यालय में रंगे हाथों धराया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को पकड़ा। आरोपी ने बंदूक लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के लिए टेंट व्यवसायी से उक्त रकम माँगी थी। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया िक पाटन उडऩा निवासी रोहित ने शिकायत की थी कि उसकी टेंट की दुकान है, उसने बंदूक लाइसेंस का आवेदन लगाया है। इसकी जाँच के लिए आरआई रमेश किरार के पास मामला आया था। आरआई किरार ने रिपोर्ट लगाने के लिए उससे दो हजार रुपए माँगे थे। बाद में एक हजार रुपए पर बात तय हुई थी।
पाटन तहसील कार्यालय में कार्रवाई
पाटन तहसील कार्यालय में शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे आरआई रमेश किरार ने रोहित को पैसे लेकर तहसील कार्यालय बुलाया था। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए पहले से मौजूद थी। जैसे ही रोहित ने आरआई रमेश किरार को एक हजार रुपए की रकम दी, टीम ने आरोपी आरआई को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने विशेष रसायन लगे 500-500 के नोट जब्त कर लिए। वहीं उसके हाथ धुलाने का कलर पानी भी जब्त किया। लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय में ही अपनी कार्रवाई की और फिर आरोपी को मौके पर जमानत दे दी। लोकायुक्त की कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही।
Created On :   10 July 2021 3:54 PM IST