बीआरसी को 6 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण कार्यालय में छापा बीआरसी को 6 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने सोमवार की दोपहर छापा मारकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी ठाकुर प्रसाद पटैल को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत से रंगे नोट जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी द्वारा कार्यालय में पदस्थ लेखापाल से बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत माँगी गयी थी।
सूत्रों के अनुसार तहसीली चौक के पास स्थित बीआरसी ग्रामीण कार्यालय में पदस्थ लेखापाल विक्रम सिंह ने लोकायुक्त को एक शिकायत दी थी जिसमें बताया गया था कि कार्यालय के विभिन्न मदों के बिलों को नियम विरुद्ध लगाकर भुगतान की 60 प्रतिशत राशि की माँग बीआरसी ठाकुर प्रसाद द्वारा की जा रही थी। साथ ही कारण बताओ नोटिस के निराकरण करने की बात कहते हुए 12 हजार की रिश्वत माँगी जा रही थी। लोकायुक्त टीम ने लेखापाल को पहली किस्त के रूप में 6 हजार की रिश्वत लेकर बीआरसी के पास भेजा और जैसे ही बीआरसी ने रिश्वत से रंगे नोट अपने हाथ में लिए लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। रिश्वत के मामले में पकड़े गये अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद मुचलके पर रिहा किया गया। कार्रवाई के दौरान डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह, आस्कर किंडो, आरक्षक अतुल जुबेद खान, विजय विष्ट और जीत सिंह आदि मौजूद थे।
एक सप्ताह में दूसरा छापा-
लोकायुक्त टीम द्वारा छापे की कार्रवाई के दौरान बीआरसी कार्यालय में हड़कम्प मच गया। विभाग में इस बात की चर्चा रही कि एक सप्ताह में दूसरा अधिकारी रिश्वत के मामले में पकड़ा गया है। इससे पूर्व लोकायुक्त टीम ने संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारी, लेखापाल व बाबू को पकड़ा था।
भागने की कोशिश नाकाम-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीआरसी ठाकुर प्रसाद रिश्वत के नोट लेकर फाइल पलटाने में जुट गया तभी लोकायुक्त की टीम ने छापा मार दिया। टीम को देखते ही बीआरसी कुर्सी छोड़कर भागने लगा जिसे टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

 

Created On :   18 Oct 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story