- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शौचालय के लिए रिश्वत लेने वाला सचिव...
शौचालय के लिए रिश्वत लेने वाला सचिव गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने मझगवां-सरौली ग्राम के एक सचिव को स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय की रकम देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। दिनेश काछी नामक सचिव को 12 सौ रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह रिश्वत की रकम दिनेश काछी ने अमित कुमार विश्वकर्मा से ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी दिनेश काछी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रही रिश्वतखोरी भी सभी के सामने आ गई ।
इस मामले में जानकारी मिली है कि सरौली ग्राम के अमित कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक शौचालय बनवाया था, जिसके लिए 12 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी। इस राशि के आहरण के लिए जब अमित ने ग्राम सचिव दिनेश काछी से सम्पर्क किया तो उसने दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में रिश्वत की रकम 12 सौ रुपये तय हुई। इस मामले में अमित कुमार ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी तो उन्होंने डीएसपी दिलीप झरवड़े, आस्कर किंडो, कमल सिंह उइके, जुनैद खान, सागर सोनकर तथा जीत संह को कार्रवाई के लिए भेजा। इस दल ने ग्राम पंचायत सचिव को उस समय पकड़ा, जब ग्राम पंचायत परिसर में खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रहीं थीं। इसके कारण ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा थी।स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रही रिश्वतखोरी भी सभी के सामने आ गई ।
पेंट उतरवाई - पंचायत परिसर के सामने ही दिनेश ने रिश्वत लेने के बाद रुपये अपनी पेंट की जेब में रख लिए। छापा दल ने उसकी पेंट की जेब से रुपये बरामद करने के बाद सबूत के तौर पर उसकी पेंट उतरवा ली। इस कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण दिनेश को कार्रवाई के लिए पंचायत भवन में ले जाना पड़ा।
.jpeg)
Created On :   20 Jan 2018 1:11 PM IST