- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Lokayukta team arrested patwari took bribe in his own house
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते पकड़े जाते ही पटवारी ने छत से की कूदने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मझौली में पदस्थ एक पटवारी ने उस समय छत से कूदने की कोशिश की, जब उसे लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा। राकेश तिवारी नामक पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। राकेश तिवारी को उसके घर में ही लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा । उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आदेश के बाद भी नहीं किया सीमांकन
इस मामले में जानकारी मिली है कि सीमांकन मामले को लेकर पटवारी राकेश तिवारी ने पहले तो तहसीलदार के आदेश के बाद भी काम नहीं किया और पैसे के लालच में सीमांकन कार्य को पेंडिंग रखा । बाद में जब उससे सीमांकन कार्य के लिए कहा गया, तो उसने 6 हजार रुपए की रिश्वत की माँग की। शिकायतकर्ता आशीष राजपूत ने पटवारी राकेश तिवारी के मझौली स्थित घर में छत पर बने कार्यालय में जैसे ही रिश्वत की रकम दी, वैसे ही छत के नीचे खड़ी लोकायुक्त की टीम ने ऊपर छत पर आकर उसे दबोच लिया । जैसे ही राकेश तिवारी को पकड़ा गया, वह रोने लगा और उसने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता है और उसने छत से नीचे कूदने की कोशिश की, तो उसे लोकायुक्त की टीम ने रोका और समझाइस दी।
प्रेमिका को बदनाम करने के लिए फर्जी आईडी बनाई
प्रेमिका से विवाद हो जाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की फर्जी आईडी बनाकर और उसमें अश्लील फोटो डालकर बदनाम करने वाले एक आरोपी मनीष कौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य साइबर क्राइम की जबलपुर शाखा द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी नरसिंहपुर निवासी मनीष कौरव के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस मामले में राज्य साइबर क्राइम की जबलपुर शाखा के एसपी अंकित शुक्ला ने जानकारी दी है कि युवती ने शिकायत दी थी कि उसकी अश्लील फोटो किसी ने फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की है। उसके रिश्तेदारों को इस फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट करने के बाद उनको भी फोटो भेजी गई है। उसे बदनाम करने के लिए किये गए कार्य को करने वाले का पता लगाया जाए। जब इस मामले की जाँच की गई तो पता चला कि युवती का प्रेमी जिससे विवाद हो गया था, उसने ही फेस बुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट की है। आरोपी मनीष कौरव को साइबर सेल निरीक्षक विपिन ताम्रकार, पंकज साहू, कांति पटेल, अजीत गौतम की टीम ने दबोच कर मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: एसडीएम की फटकार से मीटिंग में बेहोश हुई महिला पटवारी, प्रताडना का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेने वाले दो पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वतखोर महिला पटवारी को 4 साल की सजा
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पटवारी ,लोकायुक्त ने उतारवाई पैंट