- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्वत लेते RES का इंजीनियर रंगेहाथ...
रिश्वत लेते RES का इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार, स्कूल की बाउंड्रीवॉल निर्माण के मूल्यांक के लिए मांगे थे 40 हजार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। लोकायुक्त टीम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद शहपुरा में पदस्थ इंजीनियर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर किया है। इंजीनियर स्कूल की बाउंड्रीवॉल निर्माण के मूल्यांकन के लिए रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की टीम इंजीनियर से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उसके खिलाफ पंचनामा कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। आरोपी इंजीनियर स्वयं का बचाव करता रहा। बताया जाता है कि आरोपी इंजीनियर लंबे समय से लोगों द्वारा रिश्वत मांग रहा था। सरपंच की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने दबिश देकर आरोपी इंजीनियर को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शहपुरा विकासखंड अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बरखेड़ा गंगाई में शाला परिसर की बाउंड्रीवॉल निर्माण के मूल्यांकन के लिए आरईएस का इंजीनियर अनिल कुमार पटेल 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। आवेदक नरेश राय सरपंच ग्राम बरखेड़ा गंगई ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। तमाम जानकारियों और रिकार्ड को एकत्रित करने के बाद टीम के सदस्यों ने स्कूल के समीप कुछ दूरी पर इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर के पास से 40 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
यह रहे टीम में शामिल
लोकायुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक जुबेद खान, राकेश विश्वकर्मा, शरद पांडे, विजय बिष्ट शामिल रहे।
मौके पर मचा हड़कंप
कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। इंजीनियर स्वयं का बचाव करता रहा, लेकिन टीम के सदस्यों ने उसकी एक न सुनी और मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि उपयंत्री लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ शिकायत न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ग्राम के सरपंच ने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने दबिश दी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
Created On :   26 March 2019 5:42 PM IST