- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे ...
प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे उपद्रवियों ने मचाई लूट, मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क सतना। दुर्गा प्रतिमा की एक झांकी के विसर्जन जुलूस में शामिल तकरीबन आधा सैकड़ा से भी ज्यादा उपद्रवियों ने 1 अक्टूबर की रात कोतवाली क्षेत्र की मेन मार्केट में लामबंद हो कर कवरेज के लिए मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी पर कातिलाना हमला कर दिया, कार तोड़ कर चकनाचूर कर दी और उनकी सवा तोले की सोने की लॉकेट और डेढ़ तोले की स्वर्ण निर्मित चेन भी लूट ली। पुलिस ने बताया कि बेलगाम उपद्रवी नशे में इस कदर चूर थे कि आरोपियों ने मौके पर पहुंचे सीएसपी बीडी पांडेय के साथ भी झूमाझटकी की नाकाम कोशिश की। इसी बीच पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हालात काबू में कर लिए। इस सिलसिले में कोतवाली पुलिस (अपराध क्रमांक 627/ 17) ने 8 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या की कोशिश, लूट, गाली गालौज, जान से मारने की धमकी,छीना झपटी और तोड़ फोड़ का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां शुुरु कर दी हैं। धारा 151 के तहत 15 आरोपियों के विरुद्ध शांति भंग की भी कार्यवाही की गई है।
दनादन छापामारी, अभी 6 फरार
पुलिस ने बताया कि चिन्हित उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग -अलग टीमों ने देर रात ही दनादन छापामारियां शुरु कर दी थीं। आईपीसी के सेक्सन 307, 394, 294, 506, 427 और 34 के इन आरोपियों में से टिकुरिया टोला निवासी रवि जायसवाल पुत्र मथुरा प्रसाद (25) और राजन भारती पुत्र सूर्यभान सिंह( 28) को पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया है,वहीं इसी अपराध के आरोप में फिलहाल फरार
बादल कुशवाहा ,पवन कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, विनय गुप्ता, पिंकू जायसवाल और कृष्णा खटिक की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने स्पष्ट किया कि उपद्रवी हमलावर किसी भी हालत में छोड़े नहीं जाएंगे। सभी आरोपी टिकुरिया टोला के रहने वाले हैं।
15 के विरुद्ध शांति भंग की भी कार्यवाही
इसी मामले में 15 आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 के तहत शांति भंग की भी कार्यवाही की गई है। इन आरोपियों में टिकुरिया टोला के पीयूष कनौजिया, रमेश कुशवाहा, प्रेमलाल चौधरी, अमित सिंह, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, सुशील जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, राजेश कुशवाहा,अंकित रजक, दिनेश रजक, घनश्याम तिवारी, राहुल गुप्ता, धीरु गुप्ता और अविनाश जायसवाल शामिल हैं।
इस कदर बुलंद थे हौसले
पुलिस ने बताया कि उपद्रव की शुरुआत उस वक्त हुई जब झांकी के विसर्जन जुलूस में सवार आरोपियों ने रात सवा 11 बजे जुलूस के लिए पहले से ही प्रतिबंधित कोतवाली क्षेत्र के मेन मार्केट स्थित पन्नीलाल चौक की ओर घुसने की कोशिश की। आरोप है कि नशे में धुुत्त ज्यादातर उपद्रवियों ने रुई मंडी के करीब कार नंबर एमपी 18 सी-6191 में सवार मीडिया कर्मी संजय लोहानी को घेर लिया। उपद्रवी इस बात को लेकर गुस्से में थे कि कार आखिर उनकी राह में आ कैसे गई? आरोपियों ने कार में तोडफ़ोड़ की और प्रतिकार के लिए जैसे ही कार सवार बाहर आए उपद्रवियों ने उन्हें चौतरफा घेर कर जानलेवा हमले शुरु कर दिए। आरोपियों ने उनके गले में पड़ी सवा तोले की सोने की लॉकेट और डेढ़ तोले की स्वर्ण निर्मित चेन भी लूट ली।
Created On :   3 Oct 2017 1:27 PM IST